Pastor Bajinder Singh: पास्टर बजिंदर सिंह को सजा मिलने के बाद पीड़िता ने इसे न्याय की जीत बताते हुए मीडिया से बातचीत की. उसने कहा, ” हमें न्याय के ऊपर पूरा भरोसा था”.
Pastor Bajinder Singh: दुष्कर्म के मामले में मोहाली कोर्ट में आज एक सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. इस मामले में स्वंयभू पादरी बजिंदर सिंह को कोर्ट ने दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. जानकारी के मुताबिक जब पास्टर बजिंदर को सजा सुनाई गई उस समय पीड़िता वहीं मौजूद थी. मोहाली के जीकरपुर की ही रहने वाली महिला ने साल 2018 में पास्टर बजिंदर सिंह के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जब कोर्ट सजा सुना रहा था उससे पहले मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा था कि मैंने इस दरिंदे को सजा दिलाने के लिए 7 साल तक लड़ाई लड़ी है.
कोर्ट के सामने खूब गिड़गिड़ाया
जज के सामने सजा होने से पहले पास्टर खूब गिड़गिड़ाया. उसके वकील ने ये भी दलील दी कि कोर्ट इस आधार पर क्षमा कर दे कि पास्टर अब सुधरने का राह पर आगे बढ़ रहा है. लेकिन कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि खुद को धर्मगुरु की तरह पेश करने वाला व्यक्ति उसके प्रति आस्था रखने वाले लोगों के साथ ऐसा कृत्य कैसे कर सकता है, ये कतई स्वीकार्य नहीं है. इसके साथ ही कोर्ट ने सख्ती से कहा कि ये गुनाह किसी क्षमा के योग्य नहीं है लिहाजा बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा दी जा रही है.
सजा मिलने के बाद क्या बोली पीड़िता
पास्टर बजिंदर सिंह को सजा मिलने के बाद पीड़िता ने इसे न्याय की जीत बताते हुए मीडिया से बातचीत की. उसने कहा, ” हमें न्याय के ऊपर पूरा भरोसा था. अपराधी को सजा दिलाने के लिए मैं पिछले 7 साल से इंतजार कर रही थी. हम लोग उसको 15-20 साल की सजा मिलने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उससे मैं बेहद खुश हूं.”
2018 में दर्ज किया गया था मामला
इस मामले को लेकर 2018 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मोहाली कोर्ट में बजिंदर सिंह को 7 साल बाद सजा सुनाई गई है. इस दौरान पीड़िता को कई बार पैसे के जरिए बहकाने, धमकाने के प्रयास भी किया गया. रिपोर्ट में कहा गया था बजिंदर सिंह ने पीड़िता को विदेश ले जाने का झांसा दिया इसके बाद मोहाली में ही सेक्टर 63 के अपने आवास पर ले जाकर दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें..गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 17 की मौत, कई मजदूर घायल