Delhi Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तीन दिन की गर्मी के बाद बुधवार शाम और रात से हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
Delhi Weather Update: राजधानी में लगातार तीन दिन से तेज धूप ने लोगों को गर्मी की आहट दे दी है. वहीं, इस बीच मौसम बुधवार से करवट बदलने के मूड में है. बुधवार शाम और रात से एक बार फिर हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. इसकी वजह से दिल्ली में ठंड बढ़ जाएगी. अधिकतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा.
आज कोहरे और बारिश का अलर्ट
यहां बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. यह सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री जर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3.1 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 45 से 95 प्रतिशत रहा. पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार सुबह अधिकतर जगहों पर सामान्य कोहरा रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट भी है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. शाम और रात के समय एक दो चरणों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. अधिकतम तापमान बादल की वजह से दो डिग्री तक कम हो सकता है. यह 22 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा.
कल भी जारी रहेगी बारिश का अलर्ट
गौरतलब है कि 23 जनवरी को भी सुबह के समय एक दो चरण में बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान कम होकर 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 24 जनवरी से मौसम साफ हो जाएगा. बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा. सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रह सकता है. 25 से 27 जनवरी के बीच कोहरा हल्का रहेगा. अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रहेगा.
जनवरी में गर्मी का अहसास
स्काईमेट के मुताबिक जनवरी में अब तक सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास हो रहा है. दिल्ली में जनवरी के महीने में गर्म मौसम का सबसे बड़ा कारण मैदानों में किसी भी तरफ का मौसमी सिस्टम न होना है. बीते कुछ दिनों से इसी वजह से अच्छी धूप निकल रही है. शहर के लगभग सभी हिस्सों से घना कोहरा गायब हो गया है. उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने से हवाओं की गति धीमी हो गई है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का जारी है सितम, गर्मी के बाद बारिश के आसार