Cardiac Arrest : सबरीमाला आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच कार्डियक अरेस्ट की घटनाओं को रोकने के लिए रास्ते में एईडी मशीनें लगाई जएगी.
Cardiac Arrest : सबरीमाला आने वाले तीर्थयात्रियों के बीच कार्डियक अरेस्ट की घटनाओं को रोकने और लोगों की सेहत को जांचने के लिए त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड जल्द ही नई पहल शुरू करने जा रहा है. इसके तहत पंबा से सन्निधानम तक के रास्ते पर स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर या एईडी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा. यह पहल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से शुरू की जा रही है. पिछले साल दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण 41 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ऐसे घटनाओं से बचाव के लिए इसे शुरू किया जा रहा है.
क्या बोले स्वास्थ्य विशेषज्ञ?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अगर पहले 10 मिनट के अंदर एईडी दिया जाए तो कार्डियक अरेस्ट के हालात में बचने की संभावना 80 प्रतिशत बढ़ जाती है. ऐसे में पीड़ित की जान बचने की संभावना थोड़ी बढ़ जाती है.
हर साल लाखोंं श्रद्धालु का होता है आगमन
सबरीमाला की हर साल लाखों श्रद्धालु यात्रा करते हैं. ऐसे में पिछले साल दिल से जुड़ी बीमारियों की वजह से 41 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ऐसे घटनाओं से बचाव के लिए इसे शुरू किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस पहल से कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने कहा- गांधी परिवार से रिश्ते हमेशा अच्छे रहे, राहुल और प्रियंका गांधी का भविष्य उज्जवल….