Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में इतने हर्षोल्लास के बीच कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. सरकार ने हेल्थ से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हालांकि, सरकार ने महाकुंभ मेले के चलते लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई चीजों पर रोक भी लगाई है.
ड्रोन पर प्रतिबंध
महाकुंभ के दौरान अतिथियों की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं. मेले की जगह पर या उसके आस-पास के इलाकों में अनधिकृत ड्रोन उड़ाने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, बिना इजाजत लिए ड्रोन उड़ाते हुए पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज
अगर कोई भी व्यक्ति बिना परमिशन के ड्रोन उड़ाता है तो सरकार एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज कर ड्रोन को नष्ट कर सकती है. ऑपरेटर अनधिकृत ड्रोन को नष्ट करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सेंसर और रडार सिस्टम जैसी खास एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करेंगे. गैर-कानूनी ड्रोन को नष्ट करने के लिए उन्नत काउंटर-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु
अधिकारियों के मुताबिक, इस बार जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ तीर्थयात्री आएंगे. यह मेला 45 दिन तक चलेगा. महाकुंभ 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा. इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आएंगे. आपको बता दें कि महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित करवाया जाता है.
SSP राजेश द्विवेदी का बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए SSP राजेश द्विवेदी ने बताया कि ड्रोन की कैपेबिलिटीज विभिन्न प्रकार की होती है. छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा ड्रोन मार्केट में मिल रहा है. तमाम लोग इसके लिए लाइसेंसेज लेते हैं, परमिशन लेते हैं. जो हमसे परमिशन लेगा उसी को मेले के क्षेत्र में ड्रोन ऑपरेट करने दिया जाएगा. बाकी लोगों के लिए एंट्री-ड्रोन टेक्नोलॉजी काम में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए 100 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार,स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी होंगे तैनात