Home National कौन है देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी? ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें कमाई

कौन है देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी? ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें कमाई

by Divyansh Sharma
0 comment
ADR report, Congress, BJP, AAP, Association of Democratic Reforms, CPI-M, BSP,

ADR Report: ADR यानि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की गई है. इसी में सभी दलों के आय की जानकारी दी गई है.

ADR Report: देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी कौन सी है? इसका जवाब है कि BJP यानि भारतीय जनता पार्टी. दरअसल, ADR यानि एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में ही में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए देश की राजनीतिक पार्टियों की ओर से घोषित की गई आय की जानकारी दी गई है.

BJP के आय का आधा भी नहीं कांग्रेस

‘राष्ट्रीय दलों के आय और व्यय का विश्लेषण: वित्तीय वर्ष 2023-24’ के नाम से जारी रिपोर्ट में ADR ने बताया कि BJP ने कुल 4,340.47 करोड़ रुपये आय घोषित की है. यह सभी दलों के कई गुना ज्यादा है. लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी करने वाली BJP के टक्कर में अभी कोई पार्टी नहीं है. BJP की ओर घोषित संपत्ति कुल राष्ट्रीय पार्टियों के आय का 74.567 फीसदी है.

कांग्रेस ने 1225.119 करोड़ रुपये की आय घोषित की है, जो BJP के आय का आधा भी नहीं है. यह कुल आय का 21.047 फीसदी है. इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानि CPI(M) ने 167.636, BSP यानि बहुजन समाज पार्टी ने 64.7798, AAP यानि आम आदमी पार्टी ने 22.68 करोड़ और NPEP ने संपत्ति 0.2244 वित्तीय वर्ष 2023-24 में संपत्ति घोषित की है. ADR के मुताबिल इन सभी 6 दलों ने मिलाकर कुल 5820.912 की संपत्ति घोषित की.

यह भी पढ़ें: सैम पित्रोदा ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, पार्टी ने किया किनारा, BJP ने जमकर बोला हमला

AAP की कमाई घटी

वित्तीय वर्ष 2022-23 में BJP ने 2360.844 करोड़ की संपत्ति घोषित की थी, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 83.85 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. इसी तरह कांग्रेस ने 452.375 करोड़ की आय की जानकारी दी थी. अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में 170.82% की वृद्धि हुई है. CPI-M ने वित्त वर्ष 2022-23 में 141.661 की आय दिखाई थी. अब इसमें 18.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, तीन दलों की आय में कमी भी दर्ज की गई है.

NPEP को -97.03 फीसदी (7.3376 करोड़), AAP को -23 फीसदी (20.3902 करोड़) और BSP को – 22.51 फीसदी (6.59 करोड़) की कमाई हुई है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में BJP, कांग्रेस और CPI-M ने सबसे अधिक धन दान के रूप में प्राप्त किया है. इसमें BJP को 3967.1484 करोड़, कांग्रेस को 1129.6698 करोड़, CPI-M को 74.867 करोड़, AAP को 22.139 और NPEP को 17.69 करोड़ रुपये मिले हैं.

चुनावी बॉन्ड से भी मिले पैसे

वहीं, BJP ने बताया कि चुनाव प्रचार में 1754.065 करोड़ और प्रशासनिक लागत में 349.718 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव में 619.672 करोड़ और प्रशासनिक काम में 340.702 करोड़ का खर्च दिखाया है. CPI-M ने प्रशासनिक और सामान्य खर्चों पर 56.2932 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और 47.57 करोड़ रुपये कर्मचारियों के लिए खर्च किए हैं. AAP ने 23.47 करोड़ और BSP ने 19.113 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में BJP, कांग्रेस और AAP ने 43.36 फीसदी यानि कुल 2524.1361 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के जरिए जुटाया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के नए CM के शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल, रामलीला मैदान में इस दिन होगा समारोह

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00