Adani-Hindenburg Research: राहुल गांधी ने इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ चर्चा की है. इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने शेयर किया है.
Adani-Hindenburg Research: सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की अध्यक्ष माधबी बुच को लेकर देश में सियासी सरगर्मी तेज है.
अब इस मामले पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने इस मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ चर्चा की है.
इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने शेयर किया है. वीडियो में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘अदाणी बचाओ सिंडिकेट’ चल रहा है.
Adani-Hindenburg Research: केंद्र सरकार को ब्लैकमेल करने का आरोप
दरअसल, सोमवार (28 अक्तूबर) को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर 4 मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ चर्चा कर रहे हैं.
वीडियो में SEBI अध्यक्ष माधबी बुच को लेकर चर्चा की गई है. वीडियो में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ‘अदाणी बचाओ सिंडिकेट’ चला रही है.
उन्होंने दावा किया कि कॉरपोरेट जगत में चर्चा इस बात की जोरों पर है कि माधबी बुच केंद्र सरकार को ब्लैकमेल कर रही हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र की NDA सरकार अब केवल एकाधिकार को ही नहीं बढ़ावा नहीं दे रही है, बल्कि सक्रिय रूप से देश की संपत्ति को कुछ लोगों के हाथों में भी केंद्रित कर रही है.
राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि SEBI अध्यक्ष माधबी बुच ICICI बैंक से किस बात के पैसे ले रही थी और सरकार किस डर से इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर रही है?
यह भी पढ़ें: UP Bypoll: फूलपुर सीट पर चुनाव से पहले ही SP प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में केस दर्ज
अदाणी ग्रुप से जुड़े ऑफशोर फंड पर विवाद
राहुल गांधी ने दावा किया कि एजेंसियों की ओर से जांच नहीं किया गया और सरकार ने कार्रवाई भी नहीं की. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भी जांच की है और सवाल भी कर रहे हैं. उन्होंने जोर दिया कि वक्त आने पर कार्रवाई भी होगी.
बता दें कि यह पूरा मामला हिंडनबर्ग रिसर्च से जुड़ा है. 10 अगस्त को हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया कि SEBI चेयरपर्सन माधबी बुच और उनके पति धवल बुच की अदाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है.
इससे पहले पिछले साल हिंडनबर्ग ने ही दावा किया था कि कंपनी के शेयरों की कीमतें बढ़ाने के लिए ऑफशोर फंड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
इसी मामले पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है और SEBI अध्यक्ष माधबी बुच के तीखे सवाल पूछ रही है.
यह भी पढ़ें: 40 सालों से भारत में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, छापे के बाद पुलिस भी रह गई हैरान; जानें कैसे हुआ खुलासा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram