Mumbai Road Accident : मुंबई से दिल दहला देना वाली घटना सामने आई है, जहां ब्रेक फेल हो जाने के वजह से भीषण हादसा हो गया.
Mumbai Road Accident : मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात BEST की बस हादसे का शिकार हो गई. ड्राइवर की गलती से बेकाबू बस ने पैदल यात्रियों के साथ-साथ कई वाहनों को भी टक्कर मार दी. इसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई और 43 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ, जिसके बाद से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इस हादसे के बाद से प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है और घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा ?
मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा BEST की बस हादसे का फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह बस लोगों को रौंद रही है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 43 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है. ऐसे में बीएमसी के एक अधिकारी ने आशंका जताई है कि ये हादसा बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के वजह से हुआ है.
पुलिस ने जताई आशंका
पुलिस के अनुसार, कुर्ला में बीएमसी एल वार्ड के पास दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई. बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी बेस्ट की बस पैदल यात्रियों और वाहनों को रौंदते हुए एक आवासीय सोसायटी, बुद्धा कॉलोनी में घुस गई.
यह भी पढ़ें : ऐसी जगह हुई चोरी पुलिस के उड़ गए होश, IG भी पहुंचे घटनास्थल, सिपाही बोला- 200 कारतूस…