AAP Punjab News: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ AAP के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं.
AAP Punjab News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद AAP यानि आम आदमी पार्टी की कई मोर्चों पर मुश्किलें बढ़ गई हैं. जानकारी इस बात की सामने आई है कि दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल के हाथ से पंजाब भी जा सकता है. इसी बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है. वह मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे.
AAP सांसद ने दावों को किया खारिज
दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ AAP के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि दिल्ली में हार के बाद 30 से अधिक AAP विधायक कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही पाला बदलने के लिए तैयार हैं.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि हार की वजह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बीच आंतरिक सत्ता संघर्ष शुरू हो जाएगा. अब इस पर पंजाब के आनंदपुर साहिब से AAP सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस के अंदरूनी कलह पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कांग्रेस के सभी विधायक आपके संपर्क में हैं? अगर वह हैं, तो अबोहर के निलंबित विधायक संदीप जाखड़ कहां हैं और राज कुमार चब्बेवाल ने पार्टी क्यों छोड़ी?
यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP की हार का खामियाजा भुगतेंगे भगवंत मान, क्या पंजाब के CM बनेंगे केजरीवाल?
कपूरथला हाउस में होगी बैठक
पंजाब में AAP के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने यह पूछा कि प्रताप सिंह बाजवा के अपने भाई BJP में शामिल हो गए. वहीं, उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में भगवंत मान और पार्टी विधायकों के साथ अरविंद केजरीवाल की बैठक पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. ऐसी बैठकें किसी भी पार्टी की आंतरिक प्रक्रियाओं का नियमित हिस्सा होती हैं.
बता दें कि इसी वजह से पंजाब सरकार की 10 फरवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग भी टाल दी गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कपूरथला हाउस में बैठक करेंगे. इस बैठक में दिल्ली में पार्टी की हार पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर भी बात होगी. बता दें कि BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दावा किया है कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अयोग्य बताकर पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 3 नाराज नेताओं ने उड़ाई BJP की नींद! डैमेज कंट्रोल करने के लिए बंद कमरे में विधायकों से मिले प्रभारी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram