Delhi Assembly Election : देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान देखने को मिल रहा है.
Delhi Assembly Election : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से उनकी पत्नी का नाम हटवाने की कोशिश कर रही है. यह बयान उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया.
BJP को लिया घेरे में
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनीता सिंह के साथ आरोप लगाया कि BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचली लोगों के नाम हटाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी पूर्वी उत्तर प्रदेश से हैं. पूर्वांचली पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं, जो दशकों से दिल्ली में बसे हुए हैं. शहर में मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
नाम हटाने के लिए दायर किया आवेदन
संजय सिंह ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधित्व वाली नई दिल्ली सीट की मतदाता सूची से उनकी पत्नी का नाम हटाने के लिए 25 और 26 दिसंबर को दो आवेदन दायर किए गए थे. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में मतदाता सूची से पूर्वांचली मतदाताओं के नाम काटे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाने के लिए, BJP उन्हें सबक सिखाने की कोशिश कर रही है. इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिसंबर के मध्य से नई दिल्ली में 5,000 से अधिक वोटों को हटाने के लिए आवेदन दायर किए गए थे.
BJP ने AAP पर लगाया आरोप
BJP का आरोप है कि AAP के इशारे पर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. चुनाव में वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए अवैध प्रवासियों को दस्तावेज मुहैया कराने में मदद करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: BJP और AAP के बीच वोटर्स को लेकर घमासान जारी, आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ा सियासी पारा