Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज दूसरा दिन है. इस दौरान संसद में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. इस बीच CAG Report पेश की जानी है.
Delhi Assembly Session : दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. इस दौरान संसद में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. ऐसे में इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नेता प्रतिपक्ष और आम आदमा पार्टी की नेता आतिशी समेत 12 विधायकों को विधानसभा से 1 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही आप के 11 और विधायकों को भी सदन से बाहर कर दिया गया है.
VIDEO | Delhi Assembly Speaker Vijender Gupta expelled 12 AAP MLAs, including Leader of Opposition Atishi, from the House for the day for raising slogans during Lieutenant Governor VK Saxena's address. Here's what Atishi (@AtishiAAP) said:
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2025
"Soon after forming government in… pic.twitter.com/3tf0A0pDg6
AAP का आरोप
AAP का आरोप है कि सीएम के कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी है. इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा होने लगा. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायक हंगामा करने लगे जिसके बाद आतिशी समेत 12 विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
आतिशी ने बोला हमला
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने BJP पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखाया. दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगा दी. उन्होंने आगे कहा कि BJP को लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब से बड़े हैं और उनकी जगह ले सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ इसी BJP के बड़े नेता गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर बोलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: USAID को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि फैक्ट की हो रही है जांच, जल्द ही सामने आएगा सच