Haryana Election: आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने कांग्रेस के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में संभावित गठबंधन की खबरों पर नाराजगी जाहिर की है.
08 September, 2024
Haryana Election: हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों पर महज अब कुछ ही दिन बाद चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. हरियाणा में सबसे ज्यादा चर्चा आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन करने को लेकर है. अभी तक दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में संभावित गठबंधन की खबरों पर नाराजगी जाहिर की.
‘X’ पर पोस्ट कर जताई नाराजगी
AAP नेता सोमनाथ भारती ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन से पहले आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में बने इसी तरह के गठबंधन की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना चाहिए. सोमनाथ भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में AAP उम्मीदवारों के लिए इन्होंने कोई प्रचार नहीं किया. जबकि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में तानों कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया, AAP के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. सोमनाथ भारती ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस काल्पनिक शराब घोटाला ने BJP को महीनों-वर्षों तक हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने का मौका दिया था, उसकी साजिश कांग्रेस नेता अजय माकन ने रची थी और उस पर सख्ती से काम किया था.
अपने दम पर लड़ना चाहिए चुनाव
सोमनाथ भारती ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए AAP के समर्थक ऐसे बेमेल और स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की सभी सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए. सोमनाथ भारती ने कहा कि BJP हरियाणा में अपनी मृत्यु शय्या पर है वहीं, कांग्रेस को भारी अंतर्कलह का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा केजरीवाल का गृह राज्य है, आम आदमी पार्टी को हरियाणा में पहली गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस ईमानदार सरकार देने के लिए अपने बल पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें: इटली की पीएम मेलोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा – भारत रुकवा सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध