AAP Arvind Kejkriwal News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. हालांकि, AAP की ओर से इन दावों का खंडन किया गया है.
AAP Arvind Kejkriwal News: दिल्ली में करारी हार के बाद AAP यानि आम आदमी पार्टी को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. हालांकि, AAP की ओर से इन दावों का खंडन किया गया है. बता दें कि दिल्ली में हार और संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट सीट से उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इन कयासों को हवा मिल गई है.
संजीव अरोड़ा लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
दरअसल, बुधवार को AAP की पंजाब इकाई की ओर से लिस्ट जारी की गई. AAP पंजाब के X हैंडल से जारी लिस्ट में संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद चर्चा होने लगी कि संजीव अरोड़ा की जगह अरविंद केजरीवाल पंजाब की राज्यसभा सीट से सदन जाएंगे. बता दें कि संजीव अरोड़ा साल 2022 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे. ऐसे में उनका कार्यकाल साल 2028 में खत्म होता है, लेकिन अब वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली में चुनावी हार के बाद से पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा AAP पर हमलावर हैं. उन्होंने मंगलवार को ही दावा कर दिया था कि संजीव अरोड़ा अब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल किसी भी तरह से दिल्ली हारने के बाद पंजाब की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. साथ ही वह कई मौकों पर यह भी कह चुके हैं हैं कि हार के बाद AAP के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही पाला बदलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: क्या CAG रिपोर्ट से बढ़ जाएगी केजरीवाल और सिसोदिया की मुश्किलें? जानें क्या है पूरा मामला
अरविंद केजरीवाल ने साधी चुप्पी
इस मामले पर बुधवार को AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संजीव अरोड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव रहते हैं, इसलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही कहा कि जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, मीडिया सूत्र पहले कह रहे थे कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे और अब कह रहे हैं कि वह राज्यसभा से चुनाव लड़ेंगे. दोनों सूत्र बिल्कुल गलत हैं. अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं.
हालांकि, दिल्ली में हार के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई थी कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वहीं, अब राज्यसभा जाने की चर्चाओं ने तूल पकड़ लिया. उनकी पार्टी ने तमाम दावों को खंडन कर दिया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन सभी मामलों पर चुप्पी साध ली है. पंजाब के मुख्यमंत्री को लेकर भगवंत मान ने बयान दिया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन दावों का खंडन नहीं किया. दावों और खंडन के बीच अरविंद केजरीवाल अपने सियासी प्लान को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: BJP के ‘खेवनहार’ या LEFT के ‘ब्रह्मास्त्र’! क्या शशि थरूर कांग्रेस को दे देंगे कभी न भरने वाला जख्म?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram