Mumbai Railway Restaurant: मुंबई के दादर में स्थित रेलवे स्टेशन के एक पुराने कोच को ‘दादर दरबार’ नाम के रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है. ग्राहकों को इस रेस्तरां में एक शानदार अनुभव मिल रहा है.
02 July, 2024
Mumbai Railway Restaurant : मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर स्थित एक पुराने रेलवे कोच को दादर दरबार नाम के रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है. यहां पर आने वाले ग्राहक इस रेस्टोरेंट की खूब तारीफें कर रहे हैं. ये रेस्तरां रेलवे कोच का पूरा अनुभव देता है.
इस रेस्टोरेंट में क्या खास है?
दादर दरबार रेस्टोरेंट के मालिक समीर पठान का कहना है कि रिस्पांस तो लोगों का बहुत अच्छा है. यहां बहुत कंपटीशन है, आगे भी यहां बहुत सारे होटल हैं. फिर भी लोग यहां पर आते हैं क्योंकि यह एक यूनिक एक्सपीरियंस है. सबसे बड़ी बात यह है कि दादर रोड पर जो शोर-शराबा और हल्ला होता है. यहां अंदर आपको एकदम शांति मिलेगी और आप शांति से बैठ सकोगे.
इस पहल से रेलवे को भी होगा फायदा
CPRO स्वप्निल कुमार लीला ने बताया कि यह सभी खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए एक अनोखा मौका होगा. यहां पर एक एक्सप्रेस मेनू है, जो यात्रियों को 5-7 मिनट की अवधि में दिया जाएगा और फिर जो भी विशेष व्यंजन है यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. रेलवे कोच और उसके बगल में रसोई के लिए जगह यूनिक एंटरप्राइजेज नाम की एक निजी कंपनी को लीज पर दी गई है. सेंट्रल रेलवे डिवीजन को इस व्यवस्था से सालाना 73 लाख रुपये की आय होगी.
लोग ले सकेंगे खाने का अलग अनुभव
मुंबई डिवीजन के डिप्टी डिवीजनल मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि लोगों में रेल यात्रा का क्रेज है. रेलवे कोच में बैठकर खाना खाने का एक अलग अनुभव है. यहां चारों ओर रेस्टोरेंट हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ग्राहक मिल रहे हैं. जब से इसकी शुरुआत हुई है तब से लोग कोच में बैठकर खाने का आनंद ले रहे हैं. साथ ही रेलवे को यहां से काफी अच्छा राजस्व भी मिल रहा है. मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह के रेस्तरां बनाने का काम चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: सूरत के लोगों को बेहद पसंद आ रही है फलों से बनी ये अजीबोगरीब चाय