Tirupati Stampede: तिरुपति में भगदड़ मचने के बाद हुए हादसे पर राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस दुख की घड़ी में श्रद्धालुओं को हर संभव मदद करने का भी आग्रह किया.
Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि तिरुपति मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद दुखद है और उन्होंने कांग्रेस वर्कर से इस कठिन वक्त में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आग्रह किया. बताया जा रहा है यह भगदड़ तब मची जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के वार्षिक वैकुंठ द्वार दर्शनम पर टोकन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे.
टोकन लेने के दौरान मची भगदड़
तिरुपति मंदिर की घटना को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हैंडल से एक पोस्ट में कहा कि तिरुपति की घटना बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. सभी घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं. वहीं, भगदड़ को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार की शाम तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेकंटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टोकन लेने के लिए सैंकड़ों भक्तों के बीच में भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
एक श्रद्धालु की हुई पहचान
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि एक शव की पहचान कर ली गई है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और इसमें एक श्रद्धालु की पहचान की गई है और अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीएम चंद्रबाबू नायडू घटना को लेकर काफी गंभीर है और उन्होंने टेलीकांफ्रेंस के दौरान अधिकारियों से मैनेजमेंट को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है. वह करीब 11 बजे के बाद मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- AAP को अखिलेश के बाद ममता ने दिया समर्थन, दिल्ली में अकेले पड़ी कांग्रेस; जानें सियासी समीकरण