Delhi Rapid Metro: नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन होते ही नमो भारत रैपिड रेल अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएंगी.
Delhi Rapid Metro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन करने वाले हैं. साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच यह सेक्शन बनकर तैयार हो गया है. उद्घाटन सुबह करीब 11 बजे होगा और साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक यात्रा रैपिड ट्रेन से कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि इसका किराया कितना होगा और कितना समय लगेगा.
न्यू अशोक नगर से मेरठ तक 150 रुपये में
बता दें कि नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन होते ही नमो भारत रैपिड रेल अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच जाएंगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद और मेरठ के बीच 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ही रैपिड ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य लोगों के लिए संचालन 5 बजे से शुरू होगा. साथ ही हर 15 मिनट पर रैपिड ट्रेनें स्टेशन पर मिलेंगी. इनका किराया न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक 150 रुपये तय किया गया है, जो स्टैंडर्ड है और प्रीमियम कोच के लिए तय किराया 225 रुपये है.
इसके साथ ही न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ यात्री सिर्फ 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे. वहीं, मेरठ साउथ से आनंद विहार तक पहुंचने में यात्रियों को सिर्फ 35 मिनट ही लगेंगे. इनमें प्रमुख स्टेशन आनंद विहार सबसे बड़ा अंडरग्राउंड स्टेशन है. अधिकारियों का दावा है कि इस रैपिड ट्रेनों के संचालन से दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा. इसी के साथ न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक भी निर्माण कार्य तेजी से जारी है.
यह भी पढ़ें: पोस्टर वॉर से दिल्ली में बढ़ी सियासी गर्मी! BJP ने AAP को बताया ‘AAPदा’; मिला करारा जवाब
वर्तमान 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू
इस पर परिचालन शुरू होते ही मेरठ शहर अब दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. इससे पहले पिछले साल 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया था. बता दें कि नवनिर्मित 13 किलोमीटर के सेक्शन में से छह किलोमीटर अंडरग्राउंड है. ऐसे में यह पहली बार होगा कि नमो भारत ट्रेनें अंडरग्राउंड सेक्शन में चलेंगी. इसके अलावा न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर चालू होने वाला पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है, जहां पर कॉरिडोर 20 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
इस स्टेशन को ब्लू लाइन मेट्रो से भी जोड़ा जाना है. वर्तमान में साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा चालू है, जिसमें कुल नौ स्टेशन हैं. अब रविवार को उद्घाटन के साथ ही नमो भारत कॉरिडोर 55 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा. आनंद विहार समेत कुल 11 स्टेशन होंगे. इसके अलावा नई दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम में जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे पूरी दूरी 82 किलोमीटर तक हो जाएगी. इस सेक्शन में 16 नमो भारत स्टेशन और मेरठ मेट्रो के लिए नौ अतिरिक्त स्टेशन भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: 337 टन कचरा ट्रेलर, चलता-फिरता टाइम बम है भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला वेस्ट! जानें क्यों हो रहा विरोध
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram