छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही जंग में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है. जबकि दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं. उनका उपचार चल रहा है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही जंग में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है. जबकि दो जवान शहीद व दो जवान घायल हैं. उनका उपचार चल रहा है. जवानों ने लाल आतंक पर कड़ा प्रहार किया है. जिससे नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 31 से ज्यादा नक्सली ढेर हो गए हैं, जबकि दो जवान शहीद और दो जवान घायल हो गए. बस्तर पुलिस ने 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. बस्तर पुलिस ने कहा है कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए.
बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में DRG,STF व बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जवानों ने 31 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर नेशनल पार्क इलाके में सुबह हुई. मौके से स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुए मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे. जिसमें 90 लाख का इनामी चलपति भी शामिल था.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर, बड़े कैडर्स भी घिरे; दोनों ओर से हो रही हैवी फायरिंग
बीजापुर से श्रीप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट