Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जिसमें दो किशोर 3 बच्चे को बेरहमी से मारते नजर आ रहा है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो किशोरों ने 3 बच्चों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगवाने के लिए उनकी पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी किशोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विशेष समुदाय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बच्चों की पिटाई का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को माणक चौक थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लगभग 1 महीने पुराना है.
आरोपी की तलाश
रतलाम के एडिशनल SP राजेश खाखा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि वीडियो लगभग एक से डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है. इस संबंध में आरोपी की तलाश में साइबर टीम को लगाया गया है. विभिन्न धाराओं में तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत लेकर विशेष समुदाय के लोग उनके पास आए थे, जिसके लेकर उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आश्वासन जताया कि बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा.
असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया
इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरे में लिया है. उन्होंने कहा कि इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो BJP के एक भावी नेता में होने चाहिए. BJP के मुख्यमंत्री या मोदी के मंत्री गुलपोशी कब करेंगे?
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case : क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 विवाद, जिस पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई