Home National Chandan Gupta Murder : सलमान, इमरान और हिटलर समेत 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

Chandan Gupta Murder : सलमान, इमरान और हिटलर समेत 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा

by Sachin Kumar
0 comment
28 convicts sentenced to life imprisonment in Chandan Gupta murder case

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं, सबूतों के अभाव में 2 आरोपियों को बरी कर दिया.

Chandan Gupta Murder Case : उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुए बहुचर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एक दिन पहले गुरुवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि 2 को सबूतों के अभाव बरी कर दिया था. वर्ष 2018 में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान भीड़ ने हत्या कर दी थी.

इन दोषियों को मिली उम्र कैद की सजा

  • वसीम जावेद
  • नसीम जावेद
  • मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा
  • आसिफ कुरैली उर्फ हिटलर
  • असलम कुरैशी
  • अकरम
  • तौफीक
  • खिल्लन
  • शवाब अली खान
  • राहत
  • सलमान
  • मोहसिन
  • आसिफ जिमवाला
  • साकिब
  • बबलू
  • नीशू उर्फ जीशान
  • वासिफ
  • इमरान
  • शमशाद
  • जफर
  • साकिर
  • खालिद परवेज
  • फैजान
  • इमरान
  • साकिर
  • मोहम्मद आमिर रफी
  • सलीम
  • मुनाजिर रफी

दो आरोपी हुए बरी

  • असीम कुरैशी
  • नसीरुद्दीन

क्या हुआ था 26 जनवरी, 2018 को

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), विश्व हिंदू परिषद (VHP) और हिंदू वाहिनी (HV) के कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी, 2018 को तिरंगा यात्रा निकाली थी. इस यात्रा में दुपहिया वाहनों पर सवार होकर 100 से अधिक कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. यात्रा कोतवाली इलाके के बड्डनगर पहुंची. यहां पर गणतंत्र दिवस का एक आयोजन चल रहा था. इस बीच जारी तिरंगा यात्रा आगे बढ़ी तो मामूली सी बात पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. मामला आगे बढ़ा तो पथराव शुरू हो गया और दंगा भड़क गया. इस बीच फायरिंग में गोली लगने से चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत हो गई. इसके बाद पूरे शहर में दंगा हो गया. इसमें काफी आर्थिक नुकसान हो गया.

हत्या के बाद हुई जमकर तोड़फोड़

गौरतलब हो कि चंदन गुप्ता की हत्या होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. साथ ही तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी जहां पर कई दुकानों में आग लगा दी गई. इस कांड ने देश भर में हलचल मचा दी थी. ऐसे में आज इन 28 दोषियों को उम्र कैद की सजा मिली है और इस दौरान कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, चंदन के पिता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लिखवाया कि तिरंगा जुलूस तहसील रोड से होते हुए राजकीय बालिका कॉलेज के सामने पहुंचा. हाथियार ताने हुए लोगों ने पहले उसे रोका और फिर तिरंगा छिनकर फेंक दिया. उन्होंने अपनी कंप्लेंट में आगे बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धमकी दी कि यहां से निकलना है तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने होंगे.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, केजरीवाल को घेरा! कहा- मैं भी शीशमहल बनवा सकता था

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00