Home National Gariaband Encounter : गरियाबंद में मुठभेड़ में अब तक मारे गए 16 नक्सली, बरामद हुए कई हथियार

Gariaband Encounter : गरियाबंद में मुठभेड़ में अब तक मारे गए 16 नक्सली, बरामद हुए कई हथियार

by Live Times
0 comment
Gariaband Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जारी मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं. वहीं अभी भी 60 नक्सली सुरक्षा बलों के घेरे में मौजूद हैं.

Gariaband Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में जारी मुठभेड़ में अब तक कुल 16 नक्सली ढेर हो चुके हैं. वहीं अभी भी 60 नक्सली सुरक्षा बलों के घेरे में मौजूद हैं.

Gariaband Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के भालूडिगी पहाड़ों में रविवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ आई है. रविवार की रात से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें 10 नक्सली तो देर रात कार्रवाई में मारे गए. इस दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं.

कई नक्सली हैं घेरे में

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी दर्ज की गई थी और सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया था. यह मुठभेड़ मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ी क्षेत्र में जारी है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तीव्र गोलीबारी हो रही है. सूत्रों की मानें तो करीब 60 नक्सली अभी भी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं.

मुख्यमंत्री ने की सराहना

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) के तहत, छत्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक इस खतरे से छुटकारा मिल जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2026 तक देश और राज्य में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूत करते हुए सुरक्षा बल लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं और लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों की यह सफलता सराहनीय है. मैं उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं.

पुलिस ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी फिलहाल मुठभेड़ जारी है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को संयुक्त अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं और कोबरा का एक जवान घायल हो गया. गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एक बयान में कहा कि मृतकों में से एक की पहचान माओवादी की केंद्रीय समिति के सदस्य जयराम उर्फ ​​चलपति के रूप में की गई है, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था.

अभी भी जारी है मुठभेड़

अधिकारी ने कहा कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है और माओवादियों के हताहत होने की संख्या बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल है. ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से सिर्फ 5 किमी दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट आरक्षित जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर 19 जनवरी की रात को ऑपरेशन शुरू किया गया था.

इसके पहले भी उपमुख्यमंत्री ने दिया था बयान

गौरतलब है कि 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए IED विस्फोट में 8 जवानों की शहादत हो गई थी. इसके बारे में जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों ने जो किया है, उसके बाद सुरक्षा बलों में भारी गुस्सा है. इस विस्फोट में एक एक नागरिक चालक भी मारा गया था. विजय शर्मा ने दावा किया कि मैंने सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की है. मैं दोहराता हूं कि हमारे जवानों की ताकत और साहस से नक्सल समस्या को तय समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार किन लोगों को देगी 30 हजार रुपए की सहायता, किन नियमों का करना होगा पालन; जानें पूरी डिटेल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00