Bihar News: बिहार में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज यानी रविवार को नौकरियों को लेकर बड़ा एलान किया है.
Bihar News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को बड़ा एलान कर दिया है. इस बीच उन्होंने कहा कि राज्य इस साल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराएगा और युवाओं के लिए 34 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगा.
गांधी नगर मैदान में फहराया गया ध्वज
पटना का गांधी मैदान में इस बार बिहार पुलिस ने 20 कंपनियों की परेड निकाली है. वहीं बिहार सरकार के 15 विभाग की झांकियां निकाली गई. बिहार पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ऐसे में गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानून का शासन बनाए रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य ने अब तक 9 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं और 24 लाख रोजगार के अवसर पैदा किए हैं.
12 लाख नौकरियों का किया एलान
विधानसभा चुनाव के पहले बिहार सरकार ने इस साल के अंत तक 12 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने को लेकर बड़ा एलान किया है और कहा है कि युवाओं के लिए 34 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेगा. राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार अपराध पर नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कानून का शासन कायम है. यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. राज्यपाल ने कहा कि सरकार राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंदिर के निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान
राज्य में सौहार्द और शांति का माहौल कायम है. जब भी सांप्रदायिक तनाव की कोई घटना सामने आती है तो पुलिस और प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाती है. राज्यपाल ने मंदिरों जोकि 60 साल से अधिक पुराने हैं उनको लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने कहा कि चारदीवारी का निर्माण पहले से ही चल रहा है. राज्य सरकार ने 2006 में कब्रिस्तानों की बाड़ लगाने का काम शुरू किया था. बाड़ लगाने के लिए 1,273 संवेदनशील कब्रिस्तानों की पहचान की गई और 746 का काम पहले ही पूरा हो चुका हैं. इससे पहले 8,000 कब्रिस्तानों की बाड़ लगाने का काम भी पूरा हो चुका है. राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी उपायों और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में भी बात की.
मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर जोर
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 8 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में सहयोग कर रही है. पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 5,400 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है. वहीं, पांच अन्य मेडिकल कॉलेजों की क्षमता बढ़ाकर 2,500 बिस्तरों की की जा रही है. बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024′ के बाद निर्मित पारिस्थितिकी तंत्र के कारण राज्य उद्योगों और निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनने के लिए तैयार है.
तेजस्वी के दावों से क्या आगे निकलेंगी नीतीश सरकार ?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने के अलावा तेजस्वी ने गया में चल रही अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान आयोजित जनसभाओं में रोजगार के मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला था. आपको बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातर तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने अपनी नीतियों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों की गारंटी विफल रही, लेकिन मेरी गारंटी काम आई. साल 2020 के राज्य विधानसभा चुनाव में मैंने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था और मैनें नौकरियां दी. उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला, तो मैंने 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दीं. मेरे बुजुर्ग ‘चाचा’ (नीतीश) ने बीच में यू-टर्न ले लिया और अगर वह कुछ और समय के लिए हमारे साथ रहते, तो मैं वादा पूरा कर देता.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल ने गुजरात SRPF पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर जमकर बोला हमला