Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा को लेकर कई दिनों से खबरें छप रही थी, लेकिन अब रेलवे ने इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब दिया है.
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है. 45 तक चलने वाले इस महाकुंभ में देश-विदेश श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. इसी बीच महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा को लेकर रेलवे ने सफाई दी है. रेल मंत्रालय ने बुधवार को यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दिए जाने वाले दावों को निराधार बताए हुए खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है.
नहीं दी जाएगी मुफ्त यात्रा की अनुमति
रेलवे ने मामले में एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि मुफ्त यात्रा वाली रिपोर्ट का भारतीय रेलवे पूरी तरह से खंडन करता है, क्योंकि यह पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है. मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि रेल में बिना टिकट के यात्री करना पूरी तरह से वर्जित है और अगर कोई बिना टिकट के यात्रा करते हुए पाया जाता है तो उसे नियमानुसार दंड देना होगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले या किसी अन्य अवसर के दौरान मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं है.
यात्रा को सुलभ बनाने के लिए देगी कई सुविधा
मंत्रालय ने यह भी कहा कि महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज में जाने वाले यात्रियों को सुधिवा देने के लिए विभिन्न प्रकार की सेवा दी जाएगी और इसके लिए रेलवे पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. साथ ही यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों की स्थापना, टिकट काउंटरों की संख्या बढ़ाना और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थापना समेत पर्याप्ता व्यवस्था की जा रही है. रेलवे ने साफ कर दिया है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगी लेकिन किसी को भी मुफ्त यात्रा की अनुमति नहीं देगी.
यह भी पढ़ें- ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को JPC में भेजने की तैयारी, जानें कमेटी की क्या होगी भूमिका