Winter Clothes Care: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि आखिर किस तरह हम अपने गर्म कपड़ों का ख्याल रखें. अगर वुलन कपड़ों की प्रॉपर केयर नहीं की जाए तो वह एक-दो इस्तेमाल के बाद बेरंग और खराब हो जाते हैं.
Winter Clothes Care: सर्दियों के समय में हम सब खूबसूरत दिखने के लिए डिजाइनर वुलन कपड़े खरीदते हैं जो हमें स्टाइलिश दिखाते हैं. हालांकि, सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब उसकी केयर करने की बारी आती है. वुलन कपड़े बेहद नाजुक होते हैं, ऐसे में उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. गर्म कपड़ों की देखभाल के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे लंबे समय तक चल सके. इसके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
धूप में रखें वुलन कपड़े
वुलन कपड़ों को यूज करने से या उन्हें स्टोर करने से पहले अच्छी तरह धूप लगाए. ऐसा करने से कपड़ों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और उनका शेप और साइज खराब नहीं होता. कपड़ों को धूप लगाने से पहले भी इस बात का बेहद ख्याल रखें कि वुलन कपड़ों को सूर्य की डायरेक्ट किरणों से बचाएं, ऐसा करने से कपड़ों का रंग खराब होता है. इसके साथ ही निचोड़ कर भी ऊनी कपड़ों को सुखाने से कपड़ों का रंग खराब हो सकता है.
ऐसे करें कपड़ों को स्टोर
सर्दियों का मौसम जैसे ही खत्म होने लगता है, आप कपड़ों को धोकर किसी साफ अलमारी या बैग में रखें. कपड़ों के साथ में कुछ नीम की पत्तियां रखें और वहां अखबार बिछा कर स्टोर करें, ऐसा करने से गर्म कपड़ों में नमी नहीं आती.
नेफ्थलीन बॉल्स का करें यूज
कपड़ों की लाइफ बढ़ाने के लिए और उसकी फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए नेफ्थलीन बॉल का यूज करें. नेफ्थलीन बॉल को अलमारी के अलग-अलग कोनों में रख दें, इससे स्मेल नहीं आएगी और बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.
लकड़ी की अलमारी से बचें
कोशिश करें कि कभी भी गर्म कपड़ों को लकड़ी की अलमारी में न रखें. लकड़ी की अलमारी में दीमक लगने का खतरा होता है, जिससे कपड़े खराब हो सकते हैं.
कपड़ो को प्रेस न करें
वुलन कपड़े बेहद नाजुक होते हैं, ऐसे में इन कपड़ों को आयरन करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से वे जल सकते हैं. अगर आपको वुलन कपड़ों पर आयरन करने की जरूरत पड़ती है तो इसे सीधा कपड़े पर टच न करें. आयरन करने के लिए सूती कपड़े या अखबार का इस्तमाल करें.
यह भी पढ़ें: Geyser Safety Tips: सर्दियों से पहले करा लें गीजर की सर्विस, लापरवाही करने पर हो सकता है हादसा !