4 Feb 2024
Pigmentation: बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ती उम्र के साथ-साथ फेस पर डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या होने लगती है। इससे चेहरा काला और फीका नजर आता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे प्रोडक्ट्स, मेकअप और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं। ये तरीके इनको कम तो कर देते हैं लेकिन पूरी तरह से खत्म करने में नाकामयाब रहते हैं। आप चाहें तो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन का घर में मौजूद चीजों से सफाया कर सकते हैं। आज हम आपके लिए चेहरे की झाइयों को कम करने के असरदार घरेलू नुस्खे लाए हैं। जानते हैं कुछ सिंपल उपाय…
दही
अगर चेहरे पर पिंगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या है तो दही लगाकर फेस की थोड़ी देर तक मसाज करें। फिर 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और साधारण पानी से साफ कर लें।
तुलसी के पत्ते
अगर आपका फेस झाइयों और दाग-धब्बों से भर गया है तो तुलसी के पत्ते रामबाण साबित हो सकते हैं। तुलसी के कुछ पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और फेस पर अप्लाई करें। इसे 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और नॉर्मल पानी से धो लें।
आलू का रस
चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयों का सफाया करने के लिए आलू के रस का इस्तेमाल करें। रोजाना इसके इस्तेमाल से आपका फेस कुछ ही दिनों में बिल्कुल साफ और चमकदार होने लगता है।
चंदन का पाउडर
अगर चेहरा मुर्झाया सा लगता है तो चंदन का फेस पैक बेस्ट है। पैक बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर को रोज वॉटर डालकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक रखें और फिर नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसके लिए घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी की मदद ली गई है। अपनी स्किन और सेहत के लिए कोई भी नुस्खा आजमाने से पहले कृप्या डॉक्टर्स की सलाह लें।