Republic Day 2025: स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. इस मौके पर अधिकांश महिलाएं सिंपल आउटफिट पहनना चाहती हैं.
Republic Day 2025: 26 जनवरी यानी आज देश में देशभक्ति के रंग में डुबा है. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है. इस सेलिब्रेशन के दौरान महिलाएं ट्रेडिशनल लुक कैरी करना पसंद करती हैं. वहीं अगर आप किसी रिपब्लिक-डे के सेलिब्रेशन में शामिल हो रही हैं और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो आप इस मौके पर कुछ इस तरह सूट के स्टाइल को अपनाकर कैरी कर सकती हैं. ऐसे में हम आपको कुछ सूट के डिजाइंस के बारे में बताएंगे जिससे आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी.
देखें तस्वीरें
सारा अली खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर वाइट कलर के शरारा सूट को तिरंगा दुपट्टा के साथ कैरी किया है. साथ ही मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
उर्वशी रौतेला ने वाइट कलर में अनारकली स्टाइल सूट पहना है. साथ ही तिरंगे के ट्राई कलर में फ्लोरल स्टाइल दुपट्टा कैरी किया है. इसे उन्होंने तिरंगा रंग की बैंगल्स के साथ पेयर किए है. आप भी गणतंत्र दिवस पर एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
सारा अली खान ने इस मौके पर वाइट कलर की चिकनकारी कुर्ती, लाइट ग्रीन कलर की पजामी और साथ में ऑरेंज कलर का दुपट्टा पहना है. आप भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
सोनाली बिंद्रे ने वाइट कलर की अनारकली स्टाइल कुर्ती वियर की है. कुर्ती पर ग्रीन, ऑरेंज और कई रंगों के थ्रेड वर्क किए हुए हैं. उनका ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. आप भी उनके इस लुक से आइडिया लें सकती हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उर्वशी रौतेला ने वाइट और ऑरेंज कलर की कॉम्बिनेशन वाली कुर्ती के साथ में ग्रीन कलर का ट्राउडर वियर किया है. साथ ही तिरंगा कलर में दुपट्टा पेयर किया. इसके किनारों पर गोटा पट्टी वर्क हुआ है.
यह भी पढ़ें:Republic Day: जोश भर देंगे गणतंत्र दिवस के दिन ये एवरग्रीन गाने, देशभक्ति के रंग में डूबा भारत