Shalini Passi Beauty Secret: 49 साल की उम्र में भी शालिनी पासी की स्किन और फिटनेस कमाल की है. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस हाउस में बतौर मेहमान एंट्री ली. जहां उन्होंने अपनी फिटनेस का सीक्रेट शेयर किया.
10 December, 2024
Shalini Passi Beauty Secret: शालिनी पासी (Shalini Passi) दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं. वह नेटफ्लिक्स का शो ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के जरिए लाइमलाइट में आईं, जिसमें अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हाल ही शालिनी पासी (Shalini Passi) ने बिग बॉस 18 में बतौर मेहमान एंट्री ली. इस दौरान शालिनी ने घरवालों के साथ अच्छा वक्त गुजारा. 49 साल की उम्र में भी शालिनी की स्किन और फिटनेस कमाल की है. उन्होंने बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अपनी फिटनेस का सीक्रेट शेयर कर दिया. आइए जानते हैं 49 साल की शालिनी आखिर कैसे रखती हैं खुद को इतना फिट.
शालिनी खुद रखती हैं स्ट्रेस से दूर
फिट रहने के लिए शालिनी अपने ऊपर स्ट्रेस को हावी नहीं होने देती हैं. इससे उन्हें अपनी स्किन को ग्लोइंग और यूथफुल बनाए रखने में मदद मिलती है. शालिनी ने खाने पर बात करते हुए कहा कि लोग खाने से जुड़ी एक बहुत बड़ी गलती करते हैं कि वो खाने को पेट भरने के लिए खाने की बजाय मनोरंजन का साधन समझते हैं, जिससे वह जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें और उतना ही खाएं जितने में पेट भर जाए.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
रोजाना पीती हैं यह खास पानी
शालिनी पासी खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए कई तरह का पानी पीती हैं. इन्होंने बताया कि वह रोजाना मेथी का पानी पीती है जिससे उनका डायजेशन हेल्दी बना रहता है. इतना ही नहीं मेथी का पानी पीने से वजन को भी कंट्रोल करने में आसानी होती है. इसके अलावा यह इम्युनिटी को भी मजबूत बनाता है. शालिनी ने यह भी बताया कि वह बालों में मेथी का पेस्ट अप्लाई करती हैं जिससे बाल हेल्दी बने रहते हैं.
शालिनी ऐसे बनी इंटरनेट सेंसेशन
आपको बता दें कि शालिनी पासी नेटफ्लिक्स के शो ‘फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस शो के जरिए शालिनी ने अपनी लाइफस्टाइल की एक झलक लोगों के साथ शेयर की. इसके बाद ही लोग उनकी फिटनेस, खूबसूरती और लाइफस्टाइल की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shalini Passi की इन ग्लैमरस तस्वीरों को देख बढ़ जाएंगी धड़कनें, खूबसूरती ऐसी कि नजर हटाए ना हटें
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पार्टी के लिए मिलेगी परफेक्ट लुक, Samantha Ruth Prabhu से लें ड्रेस आइडिया