Holi Mehndi Design : रंगों का त्योहार होली में दूसरों पर रंग लगाने के साथ ही अपने हाथों में भी लगाएं मेहंदी का खूबसूरत रंग. होली का त्यौहार भारत में बहुत धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
Holi Mehndi Design : होली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस खास त्योहार में लोग एक दूसरे के साथ रंगों से खेलते हैं, ढेर सारे व्यंजन बनाते हैं और खूब खुशी के साथ इस त्योहार को मनाते हैं. साथ ही कई सारी महिलाएं इस दिन अपने लिए एक से बढ़कर एक आउटफिट प्लान करती हैं, इसके लिए वो अपने हाथों में मेंहदी भी लगवाती हैं. ऐसे में आपके लिए कुछ बेहद ही आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आएं है, जो आप के होली लुक पर चार चांद लगा सकते हैं.
राउंड शेप मेहंदी

अगर आप को कम समय में एक खूबसूरत और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन चाहिए तो आपके लिए राउंड शेप वाली डिजाइन सबसे बेस्ट है. राउंड डिजाइन के मेहंदी डिजाइन हर उम्र की लड़कियों को आकर्षित करते हैं. आप हाथों के आगे और पीछे इस तरह के खूबसूरत डिजाइन बनवा सकती हैं.
अरेबिक डिजाइन

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी का क्रेज हमेशा ही रहता है. ये काफी ट्रेंडी होने के साथ ही बेहद ही यूनिक भी होते हैं. आप इसे आसानी से कम टाइम में लगा सकती हैं. मेहंदी के अरेबिक डिजाइन आज से नहीं बल्कि कई सालों से ट्रेंड में हैं. इस तरह की मेहंदी हाथों में रचकर बहुत खूबसूरत लगती है.
मंडाला डिजाइन

मंडाला डिजाइन दिखने में बेहद खूबसूरत होती हैं. इसे मेहंदी डिजाइन को देखकर ऐसा लगता है कि इसे लगाना काफी मुश्किल होगा लेकिन,असल में ये बहुत आसान होते हैं. होली के पर्व पर ये डिजाइन आप के लुक पर चार चांद लगा देगी.
फिंगर डिजाइन

जिन लड़कियों को मेंहदी लगाना बेहद पसंद है, पर वो कॉलेज जाने वाली लड़की हैं या वर्किंग वुमन हैं और आप ज्यादा भरकर मेहंदी नहीं लगवा सकती तो ये फिंगर वाली सिंपल मेहंदी डिजाइन आप के लिए बेस्ट है. ये डिजाइन जींस और वेस्टर्न लुक्स के साथ भी काफी सुंदर दिखेगी.
ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आप इस होली जींस और शर्ट में खुद को स्टाइल करने का प्लान कर रही हैं या अगर आप डेनिम शर्ट के साथ व्हाइट टी शर्ट को पेयर करने का सोच रही हैं तो ये ब्रेसलेट वाली मेहंदी डिजाइन आप के लिए काफी खूबसूरत लुक दें सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Divyanka Tripathi के ये सूट लुक हर किसी को करेंगे घायल, समर्स को स्टाइलिंग से देंगी मात