Jacket Blouse Design: आज आपके लिए स्टाइलिश ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को नया लुक देंगे.
Jacket Blouse Design: ज्यादातर लड़कियों को साड़ी पहनना पसंद होता है. फेयरवेल पार्टी हो या फिर बहन की शादी या ऑफिस की मीटिंग, महिलाएं साड़ी पहनकर ही इतराती हैं. अगर आपको भी साड़ी पहनना अच्छा लगता है तो आज आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं. ये लेटेस्ट डिजाइन के ब्लाउज आपके साड़ी लुक को और ज्यादा निखार देंगे.
ट्रेंच कोर्ट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T160725.234-2-1024x614.jpg)
डायना पेंटी हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. उनके लुक्स को फैन्स बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में डायना ने अपनी साड़ी को इस तरह कैरी किया था. जिसमें वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. इसमें उन्होंने अपने पल्लू को प्लेट करके कंधे पर पिनअप किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने एक ट्रेंच कोर्ट कैरी किया है जो उनके लुक को और निखार रहा है. इस तरह के लुक को आप किसी मीटिंग या फॉर्मल इवेंट में कैरी कर सकती हैं.
ब्लेजर
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T162726.356-1-1024x614.jpg)
साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी शानदार अदाकारी के सहारे बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. उनके एक झलक पाने के लिए लोग लंबी कतार लगाते हैं. कीर्ति की तरह आप भी ये बॉसी लुक साड़ी कैरी कर सकती हैं. उन्होंने इस प्रिंटिड साड़ी को ब्लेजर और गुची की बेल्ट के साथ पेयर किया है. उन्होंने पल्ला कोट के ऊपर से पिनअप किया है.
व्हाइट शर्ट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T155040.357-1024x614.jpg)
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इस लुक में उन्होंने अपनी साड़ी को व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लेजर पहना हुआ है. उनका लुक खास इसलिए है क्योंकि उनके ब्लेजर और साड़ी का कपड़ा एक ही कलर और प्रिंट का है.
ब्लैक ब्लेजर
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T163007.369-1024x614.jpg)
श्रद्धा कपूर का ये लुक किसी वेडिंग में भी कैरी किया जा सकता है. श्रद्धा इस लुक में बहुत क्लासी लग रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी के साथ ब्लैक ब्लेजर कैरी किया है. अपने इस लुक को उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स्टिक के साथ पूरा किया है. श्रद्धा के इस लुक से फैन्स की नजरे नहीं हट रही है.
लॉन्ग जैकेट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T164416.387-1024x614.jpg)
साड़ी की बात हो और शिल्पा शेट्टी का नाम न हो ऐसा नहीं हो सकता. शिल्पा को साड़ी पहनना काफी पसंद है और कई अवसर पर वह साड़ी पहने हुए नजर आती हैं. अपने इस लुक में शिल्पा ने ऑफ व्हाइट की साड़ी पहनी है. इसके साथ शिल्पा ने लॉन्ग जैकेट कैरी की है. वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आम्रपाली ज्वैलर्स ने नेकपीस और ईयररिंग भी टीमअप की है. अपने लुक को शिल्पा ने लाइट मेकअप और पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है.
शॉर्ट जैकेट
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/blast-2025-02-13T170217.495-1024x614.jpg)
सोनम को बॉलीवुड का फैशनिस्टा कहा जाता है. वह जो भी कैरी करती हैं, बेहद इंटरस्टिंग तरीके से पहनती हैं. इस लुक में सोनम ने व्हाइट कलर की साड़ी के साथ मल्टीकलर शॉर्ट जैकेट पहनी है. वहीं सोनम की एसेसरीज भी काफी यूनिक है. सोनम ने चोकर्स, लॉन्ग ईयररिंग और ब्रेसलेट पहना है.