Tripti Dimri Ethnic Looks: आज हम आपके लिए तृप्ति के ऐसे एथनिक आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने देवर या किसी करीबी की शादी में पहनकर सबसे हसीन दिख सकती हैं.
01 January, 2025
Tripti Dimri Ethnic Looks: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिनलैंड में न्यू ईयर का जश्न मना रही हैं. वहां से एक्ट्रेस अपनी कई पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिन पर फैन्स भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं. तृप्ति एक्टिंग ही नहीं अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी जानी-जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए तृप्ति के ऐसे एथनिक आउटफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने देवर या किसी करीबी की शादी में पहनकर सबसे हसीन दिख सकती हैं.
बनारसी लहंगा
पिंक कलर के इस बनारसी लहंगा चोली में तृप्ति बिल्कुल दुल्हन जैसी सजी हुई नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस लहंगे को उन्होंने वेलवेट फ्रैब्रिक वाली मैचिंग चोली, हैवी चोकर, मांगटीका, पिंक फ्लावर और पिंक चूड़ियों के साथ पहना. देवर की शादी में अगर आप ऐसा आउटफिट पहनकर आएंगी तो सबकी पसंद बन जाएंगी.
गोल्डन लहंगा
सेक्विन वर्क वाले इस गोल्डन लहंगा चोली में तृप्ति बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. साटन के इस चमचमाते लहंगे को उन्होंने मैचिंग वन शोल्डर चोली, नेट दुपट्टा, सिल्वर हैवी चोकर, सटल मेकअप और साइड पार्टिशन हेयर बन के साथ पेयर किया. ऐसा आउटफिट पहनकर अगर आप देवर की शादी में ठुमके लगाएंगी तो सब आपको ही देखते रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: नई बहू पर खूब जचेंगे Krithi Shetty के ये 5 एथनिक आउटफिट्स, हर ऑकेजन पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा
लाल चूड़ीदार सूट
सुर्ख लाल रंग के इस प्रिंटेड स्ट्रेट सूट में तृप्ति के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. गोल्डन बॉर्डर हाफ स्लीव्स कुर्ते के साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार, बेज दुपट्टे, जूतियां, पर्ल डबल लेयर चोकर, कंगन, रेड लिपस्टिक और प्लावर के साथ कैरी किया. देवर की शादी में अगर आप किसी हल्के आउटफिट में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो तृप्ति की इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: Latest Trendy Blouse Designs: दुल्हन सिलवाएं ऐसे 5 सोबर और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन्स, दिखेंगी हर फंक्शन में अट्रैक्टिव
मिरर बॉर्डर साड़ी
मस्टर्ड कलर की इस फ्लावर एम्ब्रॉयडरी साड़ी में तृप्ति हसीन नजर आ रही हैं. मिरर वर्क बॉर्डर वाली इस साड़ी को उन्होंने पिंक कलर के डिजाइनर ब्लाउज, ग्रीन ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. घर के फंक्शन में अगर आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: शादी सीजन में सिल्क साड़ी के साथ पहनें ऐसे 5 जरी बॉर्डर वाले ब्लाउज, देखेंगे लोग पलट-पलटकर!
यह भी पढ़ें: शादी में दिखेंगी संस्कारी बहू, पहनें Hansika Motwani जैसे खूबसूरत एथनिक आउटफिट्स