Trendy Lehenga Colors and Designs: आज हम आपके लिए कई बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे पेस्टल लंहगे लेकर आए हैं, जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे.
01 December, 2024
Trendy Lehenga Colors and Designs: वेडिंग सीजन की जब भी बात होती है तो महिलाएं चटख पीले, लाल और हरे रंग के कपड़े पहनना बेहद पसंद करती हैं. लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के कलर कॉम्बिनेशन को लेकर ट्रेंड हमेशा से बदलता रहता है. इस शादी सीजन चटकीले रंगों की बजाय हल्के रंग के कपड़े काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कई बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड ऐसे पेस्टल लंहगे लेकर आए हैं, जो आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे.
पेस्टल मिरर वर्क लहंगा
पेस्टल कलर के लहंगे सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो इस वेडिंग सीजन सारा तेंदुलकर जैसे पेस्टल मिरर वर्क लहंगे को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं. इस लहंगे में आप भी सारा की तरह बला की खूबसूरत दिख सकती हैं.
यह भी पढ़ें: अगर कजिन की शादी में पहन लिए Shweta Tiwari जैसे साड़ी लहंगे तो बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
आयवरी लहंगा
इस फ्लोरल आयवरी लहंगे में अवनीत कौर स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हुई दिख रही हैं. ऐसे में अगर आप इस वेडिंग सीजन में बेहद स्टालिश लुक अचीव करना चाहती हैं तो अवनीत के इस आइवरी ऑर्गेंजा लहंगे से आइडिया लें सकती हैं.
गोल्डन वर्क लहंगा
आमतौर पर इंडियन वेडिंग में ब्लैक कलर को पहनने से परहेज किया जाता है. लेकिन अगर आप किसी की शादी अटैंड करने जा रही हैं तो दीपिका पादुकोण का यह गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला यह लहंगा बेस्ट लुक दे सकता है. इस लहंगे में आप भी एक्ट्रेस की तरह रॉयल दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
रॉयल ब्लू कलर लहंगा
शादी में अगर आप पेस्टल कलर नहीं पहनना चाहती तो रॉयल ब्लू कलर के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं. ऐसे वाइव्रेंट कलर हर ऑकेजन के लिए परफेक्ट फिट हैं. इसके लिए आप अलाया एफ के हैवी कढ़ाई वाले रॉयल ब्लू लहंगे से आइडिया ले सकती हैं.
मल्टीकलर लहंगा
अगर आप किसी करीबी की शादी अटैंड करने जा रही हैं तो टीवी एक्ट्रेस निधि शाह के इस मिड स्लिट कट मल्टीकलर लहंगे से इन्सपिरेशन ले सकती हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी और पिंक-ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा आपको शानदार लुक देगा.
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक