Trendy Mehndi Designs: अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें मेहंदी वाले हाथ पसंद हैं तो आज आपके लिए सिंपल हिना डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें आप खुद भी लगा सकती हैं.
09 April, 2025
Trendy Mehndi Designs: लड़कियों को मेहंदी लगाने या लगवाने के लिए किसी खास दिन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, कई महिलाएं तीज-त्योहार और शादी फंक्शन पर मेहंदी लगाना खूब पसंद करती हैं. अगर आपको भी मेहंदी लगाने का शौक है तो आज आपके लिए सिंपल हिना डिजाइन ढूंढ़कर लेकर आए हैं. ये मेहंदी डिजाइन दिखने में बेहद ही सिंपल लेकिन स्टाइलिश हैं. आप भी इन्हें ट्राई करें.

सिंपल डिजाइन
अगर आपके पास आर्टिस्ट से मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आप इस तरह का सिंपल डिजाइन खुद भी लगा सकती हैं. वैसे, सिंपल डिजाइन यंग लड़कियों को अब ज्यादा पसंद आ रहे हैं.

फ्रंट एंड बैक डिजाइन
अपनी हथेलियों और हाथ की बैक साइट पर आप इस तरह का सर्कल मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं, या खुद बना सकती हैं.

राजस्थानी आर्ट
राजस्थानी आर्ट मेहंदी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. आज कल ब्राइड भी इस तरह की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. आप भी ऐसी खूबसूरत मेहंदी लगाएंगी तो आपके हाथों की रौनक और बढ़ जाएगी.

लीफ डिजाइन
लीफ मेहंदी डिजाइन भी ब्राइड्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है. अगर आप भी अपनी शादी में भरी भरी मेहंदी नहीं लगवाना चाहतीं तो इस तरह का लीफ डिजाइन ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः नई-नई मम्मियों पर खूब जचेंगी Rubina Dilaik जैसी साड़ियां, लगेंगी सबसे खूबसूरत मां

मिनिमल डिजाइन
अगर आपकी शादी होने वाली है या फिर आपके बड़े भाई की शादी है तो फिर आप इस तह की मिनिमल मेहंदी लगवाएं. ये काफी ट्रेंड में भी है और इसे लगवाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा.

अरेबिक हिना
अरेबिक हिना डिजाइन हर उम्र की महिलाओं को पसंद आते हैं. हालांकि, इन्हें बनाना इतना आसान भी नहीं है, लेकिन अगर आप ड्राइंग में अच्छे हैं तो फिर आप इस तरह का मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं.

लेटेस्ट मेहंदी ट्रेंड
लेटेस्ट मेहंदी ट्रेंड की मार्केट में धूम मची हुई है. वैसे भी वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है. अगर आप भी शादी के इस सीजन में और हसीन लगना चाहती हैं तो अपने हाथों को इस तरह के मेहंदी डिजाइन से सजाएं.
यह भी पढ़ेंः घर से पहनकर निकले कुर्ता-प्लाजो के ये फैंसी सेट, गर्मियों की तपती धूम में भी दिखेंगी Katrina Kaif