Latest Trendy Blouse Designs For Bridal: आज हम आपके लिए ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको सोबर से लेकर ग्लैमरस लुक देने का काम करेंगे.
28 December, 2024
Latest Trendy Blouse Designs For Bridal: साड़ी एक भारतीय पारंपरिक लिबाज है जिसे भारत की लगभग हर महिला पहनना पसंद करती है. यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं स्पेशल ऑकेजन्स पर तो साड़ी ही पहनना चाहती हैं, लेकिन साड़ी को खूबसूरत लुक देने का काम एक परफेक्ट ब्लाउज ही करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए अगर आप ब्लाउज के ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपको सोबर से लेकर ग्लैमरस लुक देने का काम करेंगे. आइए देखें सिंपल अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन्स.
ओवल बैक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप डोरी वाले रेगुलर ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो बैक में ओवल शेप डिजाइन बनवाएं. इससे आपको अट्रैक्टिव लुक पाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही यह सिंपल साड़ी को भी खूबसूरत लुक देने का काम करता है.
पिरामिड बैक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप ब्लाउज को सिंपल रखते हुए साड़ी में अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं तो बैक में पिरामिड डिजाइन बनवाएं. इससे न सिर्फ आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि यह आपको सिंपल साड़ी में भी सोबल लुक देने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन
डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. बॉलीवुड हसीनाओं से लेकर आम महिलाओं के बीच भी वी नेक ब्लाउज काफी फेमस हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स आपको हॉट और सेसी लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: Simple Wedding Blouse Designs: हैवी साड़ी के साथ डिजाइनर नहीं, चुनें ऐसे 5 सिंपल ब्लाउज, भीड़ में दिखेंगी सबसे हसीन
राउंड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज
अगर आप ठंड में साड़ी पहनने से कतरा रही हैं तो राउंड नेकलाइन ब्लाउज डिजाइस एक बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स आपको सर्दी से बचाने के साथ ही स्टाइलिश लुक देने का भी काम करते हैं. बॉलीवुड हसीनाओं के बीच आजकल ऐसे ब्लाउज का चलन काफी है.
ब्राइडल डिजाइन ब्लाउज
अगर आप जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं और ब्लाउज डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो ब्राइडल बैक डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको शानदार लुक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन सिलवाए ऐसे 5 फैंसी डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी इतनी स्टाइलिश बॉलीवुड हसीनाएं भी लगेंगी फीकी
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!