Trendy Nails For Eid : अगर आप भी इस ईद अपने नाखूनों पर नेल आर्ट कराना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं.
Trendy Nails For Eid : लड़कियां अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. ठीक उसी तरह अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए वह नेल आर्ट करवाती हैं. नेल आर्ट की वजह से ही नाखूनों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है. ईद आने वाली है. इसके लिए लड़कियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अगर आप अपने नाखूनों पर नेल आर्ट कराना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं.
ईद मुबारक नेल आर्ट

अगर आप ईद के मौके पर नेल आर्ट करवाने जा रही हैं तो यह नेल आर्ट आपको बहुत पसंद आएगा. इस नेल आर्ट में ईद मुबारक लिखा हुआ नजर आएगा. इस नेल आर्ट को करवा कर आप अपनी सहेलियों के बीच फ्लेक्स कर सकती हैं. इसपर आप ग्लिटर वर्क भी करवा सकती हैं.
चांद तारों नेल आर्ट

आप अपने हाथों को सिंपल रखना चाहती है, तो यह नेल आर्ट बिल्कुल परफेक्ट है. इस डिजाइन में नाखूनों को सिंपल रखा जाएगा, उसके ऊपर चांद और छोटे छोटे तारों के डिजाइन के साथ पूरा किया जाएगा. इस और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए जेल कलर का यूज किया जा सकता है. ये आपके हाथों की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देंगे.
फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन

फ्लोरल नेल आर्ट डिजाइन इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं. प्लेन ऑउटफिट हो या हैवी इस तरह के नेल आर्ट हर लुक के साथ कैरी किए जा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल करें और कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान से चुनें ताकि आपके नेल आर्ट का डिजाइन खिलकर सामने आए.
डुअल कलर आर्ट डिजाइन

अपनी ड्रेस के साथ आप मैचिंग नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. इस डिजाइन के नेल आर्ट आजकल काफी क्लासी लुक दें रहे हैं. इस तरह की डिजाइन लंबे नाखूनों पर खूब जचते हैं.
स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट में स्टोन वर्क काफी ज्यादा इन है. आपको बता दें कि इस तरह का डिजाइन खासतौर पर हैवी फंक्शन के लिए किए जाते हैं. यह दिखने में बहुत स्टाइलिश लगता है और उभर कर आता है. आप चाहें तो स्टोन के साथ नेल्स में मोती भी लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Eid Look For Young Girls : ईद की चांद की तरह है चमकना तो Jannat Zubair के ये सूट्स हैं…