Shreya Ghoshal Saree Looks: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज का हर कोई दीवाना है. लेकिन वह स्टाइल स्टेटमेंट में भी बी टाउन की दूसरी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.
Shreya Ghoshal Saree Looks: आज के दौर में श्रेया घोषाल जैसी आवाज हर उस लड़की को चाहिए जो गाने की शौकीन है. उनकी गायकी मन को राहत देने वाली है. लेकिन श्रेया स्टाइल स्टेटमेंट में भी बी टाउन की दूसरी एक्ट्रेस से कम नहीं है. साड़ी में तो वह बेहद खूबसूरत लगती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके साड़ी लुक्स लेकर आए हैं. अगर आप भी इस तरह के साड़ी पहनेंगी तो किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी.
रिंकल्ड साड़ी
एथनिक लुक में श्रेया बेहद हसीन दिखती हैं. रेड कलर उन पर खूब जचता है. रेड रिंकल्ड साड़ी के साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, ग्लासी मेकअप और कर्ली हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
कॉम्बिनेशन साड़ी
ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन फैशन की दुनिया में एवरग्रीन है. श्रेया घोषाल का ये लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. उन्होंने इस साड़ी को ब्लैक कलर के वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हॉफ स्लीव ब्लाउज बहना है.
शाइनी बनारसी साड़ी
श्रेया ने शाइनी बनारसी गोल्डन साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस साड़ी के साथ उन्होंने सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, कर्ली हेयर और लाइट मेकअप कर लुक को और ज्यादा एलिगेंट बना दिया है. इस लुक में वो बेहद क्लासी नजर आ रही हैं.
बनारसी साड़ी
बनारसी डार्क मरून कलर की इस साड़ी में श्रेया घोषाल बेहद सुंदर लग रहा है. हैवी बनारसी साड़ी को मिनिमल ज्वेलरी जैसे हैवी गोल्डन झुमके और मैचिंग कंगन स्टाइल किए हैं. ऐसी साड़िया हर फंक्शन के लिए परफेक्ट होती हैं.
यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal : दिल को सुकून देते हैं श्रेया घोषाल के ये हिट गाने, सुनकर आपका भी मूड हो जाएगा फ्रेश