Shilpa Shetty Stylish Blouse: शिल्पा शेट्टी के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ियों में चार चांद लगा देंगे. इसलिए आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Shilpa Shetty Stylish Blouse: बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी हैं. वो अपने हर लुक के साथ फैन्स को दीवाना बना देती हैं. एक्टिंग के अलावा शिल्पा शेट्टी अपने फैशन सेंस की वजह से भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं. उनके साड़ी लुक तो फैन्स को मन-मुग्ध कर देते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए उनके कुछ शानदार साड़ी लुक्स लेकर आए हैं जिनसे इंस्पायर होकर आप भी ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं.
फुल स्लीव ब्लाउज

शिल्पा का ये लुक जिसमें उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी कैरी की है. इस साड़ी का बॉर्डर ब्लैक और रस्ट कलर का है, जिससे मैच करता ब्लाउज उन्होंने पहना है. यह हाई नेक ब्लाउज रस्ट कलर का फुल स्लीव है और इसके साथ ग्लव्स भी अटैच्ड है. इस करह के ब्लाउज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं.
कट-स्लीव्स ब्लाउज

एमराल्ड एक फैशनेबल कलर है. इसे ग्रीन हैवी अलंकृत कट-स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अगर आप प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप इसे हैवी ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

शिल्पा का ये रेड कलर का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बेहद खास है. इसका जिग जैग पैटर्न इसे बेहद स्पेशल बना रहा है. इसे आप साड़ी, लहंगा और स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं. अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप हल्के कपड़े का श्रग भी बनवा सकती हैं.
डेनिम ब्लाउज

डेनिम सिर्फ जीन्स, शर्ट और ड्रेस के लिए ही नहीं है, आप शिल्पा से फैंशन सेंस लेकर इसका ब्लाउज भी बनवा सकती हैं. यह दिखने में काफी कूल लग रहे हैं. स्लीवलेस लेकिन ब्रॉड लुक में यह डेनिम ब्लाउज कॉटन की प्लेन साड़ियों के साथ बहुत अच्छा दिखेगा.
स्वीटहार्ट नेक ब्रॉड ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज कॉर्सेट लुक में शिल्पा गजब कहर ढा रही हैं. इसे एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ पहना है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी बनवा सकती हैं. इसके पीछे डोरी लगी है, जिससे इसका ग्लैम कोशेन्ट बढ़ रहा है. यह ब्रॉड लुक में है और सुन्दर दिख रहा है.
हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज दिखने और पहनने में बहुत सुंदर लगता है और जब यह वेलवेट का हो, तो रिच लुक देता है. इस हॉल्टर नेक ब्लाउज के कंधे पर जरी वर्क किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ गया है. इस तरह के ब्लाउज सर्दियों के शादी के लिए लड़कियों की पहली पसंद है.
यह भी पढ़ें : Maxi Dress For Summer : इन गर्मियों में लगाएं स्टाइलिश Maxi Dresses का तड़का, हर कोई होगी आपका दीवाना