Trendy Beautiful Cotton Suit : गर्मियों के सीजन में कॉटन के सूट आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल लुक भी देंगे. इसलिए आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के कॉटन सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Trendy Beautiful Cotton Suit: कॉटन के सूट गर्मियों के लिए स्किन फ्रेंडली होते हैं. खासतौर से ये गर्मियों के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट रहता है. लड़कियां समर में कॉटन के सूट पहनना खूब पसंद करती हैं. अगर आप भी इस समर सीजन में कंफर्टेबल रहने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आज आपके लिए दिव्यांका त्रिपाठी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन के कॉटन सूट लेकर आए हैं. इन्हें आप डेली वियर से लेकर ऑफिस स्टाइलिंग के लिए भी कैरी कर सकती हैं.
लैवेंडर सूट

टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का हर कोई दीवाना है. लोग उनके फैशन सेंस की खूब चर्चा होती है. इस बीच वह कॉटन के लैवेंडर कलर के सूट में बेहद सिंपल दिखाई दें रही हैं. इस तरह के सूट गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं. उन्होंने इसे मैचिंग शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया है. जबकि अपने लुक को और अच्छा बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.
व्हाइट कुर्ता

इस व्हाइट के क्लासी कुर्ता सेट में दिव्यांका अच्छे से समर्स को मात देते दिखाई दें रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को भी खुला रखा है. व्हाइट कलर के सूट पहले भी ट्रेंड करते थे और आज भी फैशन में हैं. आप भी अपने समर कलेक्शन में इस तरह का सिंपल व्हाइट सूट को एड कर सकती हैं. आप भी एक्ट्रेस के लुक से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
फ्लोरल प्रिंट

इस ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंट सूट में एक्टेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. प्रिंटेड कॉटन सूट आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे. इसके अलावा आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं. ऐसे सूट इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी फील कराते हैं.
ग्रीन सूट

दिव्यांका त्रिपाठी ग्रीन कलर के कॉटन सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को स्टड इयररिंग और खुले बाल के साथ पूरा किया. आप भी इस तरह तैयार होकर ऑफिस जाएंगी तो बहुत ही खूबसूरत लगेंगी. उनकी खूबसूरत सी स्माइल उनके इस पूरे लुक में और भी ज्यादा चार चांद लगा रही है.
येलो सूट

लाइट येलो कलर के कुर्ता सेट में दिव्यांका त्रिपाठी की खूबसूरती और निरख रही है. वैसे भी येलो कलर इंडियन स्किन टोन पर खूब खिलता है. आप भी हल्के-फुल्के फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty Stylish Blouse: Shilpa सा फिगर पर खूब जचेंगे ये ब्लाउज डिजाइन, सहेलियां भी करेंगी कॉपी