Aditi Rao Hydari Royal And Classy Look: आज हम आपके लिए अदिति के ऐसे रॉयल आउफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप वेडिंग सीजन के दौरान पहनकर बेहद क्लासी और हसीन लुक अचीव कर सकती हैं.
04 December, 2024
Aditi Rao Hydari Royal And Classy Look: बॉलीवुड की ‘बिब्बोजान’ उर्फ अदिति राव हैदरी हाल ही में दुल्हन बनी हैं. एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड सिद्धार्थ के साथ एक बार फिर से 7 फेरे लिए, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अदिति की खूबसूरती और रॉयल अंदाज पर फैन्स हमेशा से फिदा रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए अदिति के ऐसे रॉयल आउफिट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप वेडिंग सीजन के दौरान पहनकर बेहद क्लासी और हसीन लुक अचीव कर सकती हैं.
बेज लहंगा
अदिति सिद्धार्थ के साथ अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी में बेज कलर का लहंगा पहनकर दुल्हन बनी थीं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस ऑर्गेंजा लहंगे को उन्होंने मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में अगर आप महारानी जैसा लुक अचीव करना चाहती हैं तो अदिति का आउटफिट बेस्ट है.
लाल लहंगा
हाल ही में अदिति अपनी दूसरी वेडिंग में सुर्ख लाल लहंगे में दुल्हन बनी जिसमें वह बेहद हसीन दिख रही थीं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस लाल लहंगे को उन्होंने गोल गले वाले मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पहना. लहंगे में अगर आप राजघरे जैसा ठाठ दिखाना चाहती हैं तो अदिति के स्टाइल से आइडिया लें.
शरारा लहंगा
अपने पोस्ट वेडिंग फोटोशूट के लिए अदिति ने शरारा लहंगे को चूज किया, जिसमें उनका अंदाज बेहद क्लासी था. उन्होंने ब्लैक शरारा के साथ ऑफव्हाइट शॉर्ट कुर्ता और येलो कलर के दुपट्टे को चूज किया. शादी में अगर आप नवाबी अंदाज में दिखना चाहती हैं तो अदिति के इस लुक से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
रफल साड़ी
अदिति बेज कलर की इस रफल साड़ी में बेहद गॉर्जियस और ब्यूटीफुल अंदाज में नजर आ रही हैं. ऑर्गेंजा फैब्रिक की इस लाइट वेटेड साड़ी को उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले डीप वी नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया. वेडिंग सीजन में अगर आप रॉयल लुक में दिखना चाहती हैं तो अदिति के लिबाज से आइडिया लें.
ऑर्गेंजा लहंगा
बेज कलर के इस ऑर्गेंजा लहंगा चोली में अदिति बेहद रॉयल और क्लासी नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग वी नेक चोली, दुपट्टे, झुमके और लाल लिपस्टिक के साथ कैरी किया. शादियों में अगर आप किसी राजकुमारी की तरह दिखने की चाह रखती हैं तो अदिति के इस आउटफिट से आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक