Stylish Bottom Wear: अपने बॉटम वियर को सिंपल रखने की बजाय थोड़ा फैंसी बनवा सकती हैं. ऐसे में आज आपके लिए स्टाइलिश प्लाजो और पैंट का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
05 February, 2025
Stylish Bottom Wear: वैसे तो आज कल रेडीमेड सूट्स का ट्रेंड चल रहा है. हालांकि, अभी भी बहुत सी लड़कियां और महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें टेलर से सिलवाए हुए सूट ही पसंद आते हैं. अक्सर महिलाएं सूट सिलवाते समय कुर्ते पर ज्यादा फोकस करती हैं.लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए अच्छा बॉटम होना भी उतना ही जरूरी है. ऐसे में आज हम आपके लिए ट्रेंडी, स्टाइलिश पैंट और प्लाजो का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह के बॉटम आपके सूट को फैंसी लुक देंगे.
स्टाइलिश पैंट
आप भी अपनी प्लाजो पैंट को सिंपल रखने की बजाय उसे स्टाइलिश लुक दें. इस तरह के स्टाइलिश बॉटम आपके सूट लुक को परफेक्ट टच देते हैं. आप भी टेलर से कहकर अगली बार इस तरह की प्लाजो पैंट सिलवाएं.
सिंपल पैंट
अगर आप अपने कुर्ते को ज्यादा हाईलाइट करना चाहती हैं तो बॉटम सिंपल ही रखें. इस तरह के बॉटम काफी कंफर्टेबल होते हैं और देखने में भी अच्छे लगते हैं. सट्रेट फिट कुर्ते के साथ इस तरह का बॉटम खूब खिलता है.
यह भी पढ़ेंः साड़ी, सूट और लहंगे के साथ घर पर बनाएं Ankita Lokhande जैसे हेयरस्टाइल, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
लेस वर्क
लेस वर्क हमेशा ही सूट और साड़ियों में जान डाल देता है. कुर्ते में तो आपने कई बार लेस लगवाई होगी लेकिन इस बार अपने प्लाजो में लेस लगवाएं. इस तरह के प्लाजो काफी एलिगेंट लुक देते हैं और ये काफी ट्रेंड में भी हैं.
फैंसी मोहरी
अपने बॉटम को सिंपल रखने की बजाय आप उसमें फैंसी मोहरी का इस्तेमाल करें. ये आपके सूट लुक में स्टाइल का तड़का लगाने का काम करेगी. आप सिंपल कुर्ती के साथ इस तरह का बॉटम सिलवा सकती हैं.
न्यू स्टाइल
परफेक्ट फिटिंग वाले कुर्ते के साथ अगर स्टाइलिश मोहरी वाला बॉटम मिल जाए तो कमाल ही हो जाता है. इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि काले सूट के साथ मॉडल ने मैचिंग मोहरी वाली प्लाजो पैंट पहनी है. आप भी अपने सूट को इस तरह से स्टिच करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज के ऐसे डिजाइन नहीं देखें होंगे पहले, आप भी अपनी सस्ती साड़ियों के साथ पहनकर पाएं रॉयल लुक