Divyanka Tripathi Lehenga Designs: आज हम आपके लिए टीवी की ‘इशिता’ यानी दिव्यांका त्रिपाठी के ऐसे लहंगा लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप देवर की शादी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
13 December, 2024
Divyanka Tripathi Lehenga Designs: दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से की थी, जिसमें उन्होंने ‘इशिता’ का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई. फैन्स दिव्यांका की एक्टिंग के साथ ही उनके स्टाइल को भी बेहद पसंद करते हैं, खासकर दिव्यांका का एथनिक वियर आम औरतों के बीच काफी फेमस है. ऐसे में आज हम आपके लिए टीवी की ‘इशिता’ यानी दिव्यांका त्रिपाठी के ऐसे लहंगा लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप देवर की शादी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
रानी लहंगा
दिव्यांका रानी कलर के इस वाइव्रेंट लहंगा सेट में हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने डीप वी नेकलाइन चोली, मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे, गोल्डन-ग्रीन झुमके, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. देवर की शादी में अगर आप एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो दिव्यांका की इस लुक से आइडिया लें.
यह भी पढ़ें: Most Trending Blouse Designs 2024: साल 2024 में शादी-पार्टी में खूब छाए रहे ब्लाउज के ऐसे 5 यूनीक डिजाइन्स
पीच लहंगा
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. सेक्विन बॉर्डर वाले इस शिफॉन लहंगे को उन्होंने गोल गले की शॉर्ट कुर्ती, मैचिंग दुपट्टे, झुमके, कंगन, लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साछ कैरी किया. देवर की शादी में अगर आप अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो दिव्यांका के लुक को कॉपी करें.
लाल लहंगा
लाल कलर के इस अनारकली स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेकलाइन कुर्ती, ऑर्गेंजा दुपट्टे, गोल्डन झुमके, मांगटीका, सटल मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया. देवर की शादी में अगर आप अपनी खूबसूरती से पूरी लाइमलाइट चुरा लेना चाहती हैं तो दिव्यांका का यह लुक बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
पिंक लहंगा
पेस्टल पिंक कलर के इस रफल स्टाइल लहंगा सेट में दिव्यांका बेहद ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. जॉर्जट के इस लहंगे को उन्होंने सिल्वर वर्क वाले कुर्ते, मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे, स्टड ईयररिंग्स, पिंक लिप शेड, सटल मेकअप और ओपन स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया. देवर की शादी में अगर आप ट्रेंडी प्लस स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो दिव्यांका का यह आउटफिट बेस्ट है.
वेलवेट लहंगा
वेलवेट फैब्रिक वाले इस पीच-महरून शरारा लहंगा में दिव्यांका बहुत हसीन नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस शरारे के साथ उन्होंने महरून कलर की फुल स्लीव्स कुर्ती, पीच दुपट्टे, गोल्डन चांदबाली, परफेक्ट मेकअप और खुले स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. देवर की शादी में अगर आप दिव्यांका की तरह सुंदर दिखाना ताहती हैं तो उनके इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: नई बहू के लिए परफेक्ट हैं Aditi Rao Hydari के ये सूट डिजाइन्स, ससुराल में होगी जमकर तारीफ
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन दिखेंगी बला की खूबसूरत, पहनें Athiya Shetty जैसे सूट और साड़ी डिजाइन्स