Style Your Saree with High-Neck Sweater: सर्दियों के दौरान अगर आप भी साड़ी में क्लासी और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो इसे हाई नेक टॉप या ब्लाउज के साथ कैरी करना एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.
28 November, 2024
Style Your Saree with High-Neck Sweater: विंटर सीजन आते ही जब भी कोई महिला साड़ी पहनने के बारे में सोचती है तो उसके मन में सिर्फ एक ही सवाल आता है कि ठंड से बचते हुए साड़ी को कैसे स्टाइल किया जाए, जिससे ठंड से भी बचाव हो जाए और स्टाइलिश लुक भी मिल जाए. सर्दियों के दौरान अगर आप भी साड़ी में क्लासी और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो इसे हाई नेक टॉप या ब्लाउज के साथ कैरी करना एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इससे न सिर्फ आप ठंड से बचे रहेंगे, बल्कि आपको मॉर्डन और अट्रैक्टिव लुक भी मिलेगी.
साड़ी और हाई नेक ब्लाउज है परफेक्ट कॉम्बिनेशन (High Neck and Saree: Perfect Combination)
विंटर्स के दौरान अगर आप साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज या टॉप वियर करती हैं तो इससे आप यूनीक और स्टाइलिश लुक अचीव कर सकती हैं. इससे आपका ठंड से बचाव होने के साथ ही आरामदायक भी महसूस होता है. वहीं, ऐसा ब्लाउज साड़ी में आपको मॉडर्न टच भी देता है. हाई नेक ब्लाउज की खास बात ये है कि यह हर साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाता है. फिर चाहें साड़ी कॉटन, सिल्क या नेट की हो. आइए आज हम आपको बताएंगे कि साड़ी के साथ सही हाई नेक ब्लाउज कैसे चुनें ?
फैब्रिक को ध्यान में रखें
सर्दियों के मौसम में साड़ी के साथ सिल्क, जॉर्जट और वूलन फैब्रिक के हाई नेक ब्लाउज डिजाइन्स का चुनाव करें. इन फैब्रिक के ब्लाउज स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कम्फर्ट का एहसास भी कराते हैं.
परफेक्ट फिटिंग है जरूरी
अगर आप साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज पहनने का मन बना रही हैं तो ब्लाउज की फिटिंग का खास ख्याल रखें. सही फिटिंग न होने पर आपकी लुक अच्छी नहीं दिखेगी. वहीं, ब्लाउज की सही फिटिंग आपको गर्म रखने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देंगे.
डिजाइन का ऐसे करें चुनाव
साड़ी के साथ अगर आप सिंपल हाई नेक ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो आप एम्ब्रॉयडरी, फ्रिल्स या लेस वाले ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं. इससे आप स्टाइलिश तो दिखेंगी ही, साथ ही ठंड से भी बची रहेंगी.
हाई नेक ब्लाउज के साथ अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स
बेल्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करें – अगर आप साड़ी में हाई नेक ब्लाउज के साथ बेल्ट लगाती हैं तो इससे आपको स्मार्ट लुक मिलेगी.
सही ज्वेलरी का चुनाव करें – अगर आप साड़ी के साथ हाई नेक ब्लाउज वियर कर रही हैं तो हैवी नेकलेस बिल्कुल न पहने. इसके बजाय आप स्टड ईयररिंग्स और झुमकों का चुनाव करें.
स्टोल और शॉल का उपयोग करें – अगर आपको ठंड ज्यादा लगती हैं तो साड़ी के साथ मैचिंग शॉल या स्टोल का इस्तेमाल करके लुक को निखार सकती हैं.
हील्स या बूट्स पहनें – साड़ी में अगर आप मॉर्डन लुक अचीव करना चाहती हैं तो हील्स या बूट्स के साथ अपनी लुक को पूरा करें.
यह भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Beautiful Looks: टीवी की ‘पार्वती’ के ये 5 खूबसूरत लुक्स, नई नवेली दुल्हन के लिए हैं एकदम परफेक्ट
यह भी पढ़ें: Fashion Tips: हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए ऐसे 5 तरह के ब्लाउज, मिलेगी परफेक्ट लुक