Keerthy Suresh Fashionable Looks New Year 2025: आज हम आपके लिए कीर्ति सुरेश के कुछ ऐसे स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप न्यू ईयर पार्टी में तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
30 December, 2024
Keerthy Suresh Fashionable Looks New Year 2025: कीर्ति सुरेश साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने वरूण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके चलते वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस फिल्म में दर्शकों को कीर्ति की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है. इसके साथ फैन्स उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर भी फिदा हो रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कीर्ति सुरेश के कुछ ऐसे स्टाइलिश वेस्टर्न लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप न्यू ईयर पार्टी में तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
रेड बॉडीकोन ड्रेस
लाल कलर की इस बॉडीकोन ड्रेस में कीर्ति बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. साटन की इस स्ट्रेपी लॉन्ग ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन चेन, ब्रेसलेट, हूप ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल को पेयर किया. न्यू ईयर पार्टी में अगर आप कीर्ति की इस लुक को कॉपी करेंगी तो आपके पीछे लड़कों की लाइन लग जाएगी.
ब्लैक फ्लोरल ड्रेस
ब्लैक कलर की इस फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में कीर्ति बेहद कूल अंदाज में दिख रही हैं. साटन फ्रैब्रिक वाली इस ड्रेस को उन्होंने गोल्डन चेन, बेज कलर की प्वॉइंटेड हील, स्टड ईयररिंग्स, सटल मेकअप और हाफ टाई हेयर स्टाइल के साथ पहना. न्यू पार्टी में अगर आप ट्रेंडी और एलिगेंट लुक अचीव करना चाहती हैं तो कीर्ति का यह आउटफिट बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Simple Wedding Blouse Designs: हैवी साड़ी के साथ डिजाइनर नहीं, चुनें ऐसे 5 सिंपल ब्लाउज, भीड़ में दिखेंगी सबसे हसीन
वन शोल्डर ड्रेस
पिंक और पीच कलर की इस वन शोल्डर ड्रेस में कीर्ति पार्टी में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. साटन की इस स्लिट ड्रेस को उन्होंने सिल्वर प्वॉइंटेड हील, स्टड ईयररिंग्स, पिंक लिपस्टिक, पार्टी मेकअप और खुले बालों के साथ वियर किया. अगर आप न्यू ईयर पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनेंगी तो कीर्ति की तरह गॉर्जियस दिखने के साथ ही पार्टी को भी पूरी तरह से एंजॉय करेंगी.
सिल्वर सेक्विन साड़ी
कीर्ति इस सेक्विन वर्क वाली सिल्वर साड़ी में अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं. इस चमचमाती साड़ी को उन्होंने मैचिंग नूडल्स स्ट्रेप ब्लाउज, चांदबाली, सटल मेकअप और ओपन फ्री हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया. न्यू ईयर पार्टी में अगर आप ऐसी साड़ी पहनेंगी तो भीड़ में सबसे अलग और हसीन नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
हॉल्टर नेक डिजाइनर ड्रेस
ग्रे कलर की इस हॉल्टर नेक डिजाइनर ड्रेस में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. जाली डिजाइन वाली इस लॉन्ग ड्रेस को उन्होंने न्यूड मेकअप और ओपन सेमी कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. न्यू ईयर पार्टी में अगर आप सेसी लुक में नजर आना चाहती हैं तो कीर्ति की इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन सिलवाए ऐसे 5 फैंसी डिजाइनर ब्लाउज, दिखेंगी इतनी स्टाइलिश बॉलीवुड हसीनाएं भी लगेंगी फीकी
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!