Sonali Bendre Fancy Earrings: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का खूबसूरत इयररिंग्स कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी अपने कलेक्शन में इस तरह के इयररिंग्स को जरूर शामिल करें.
05 February, 2025
Sonali Bendre Fancy Earrings: खूबसूरत इयररिंग्स आपका पूरा लुक बदल सकते हैं. हालांकि, अक्सर लड़कियां इयररिंग्स चुनने में गलत हो जाती हैं. अगर आपने अपने आउटफिट के साथ सही और परफेक्ट इयररिंग्स पहने हैं तो आपको सबसे खूबसूरत दिखने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसे में आज आपके लिए एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का शानदार इयररिंग कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी अपने अलग-अलग आउटफिट्स के साथ इन्हें कैरी करें और लगें सबसे स्टाइलिश. सोनाली की तरह आप इन्हें इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-1-1024x634.jpg)
चंकी इयररिंग
ब्लैक आउटफिट के साथ गोल्डन जूलरी काफी अच्छी लगती है. सोनाली बेंद्रे ने भी एक ब्लैक ड्रेस के साथ चंकी गोल्डन इयररिंग्स कैरी किए. साथ ही मैचिंग रिंग भी पहनी. आप भी अपने ऑफिस लुक को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-2-1024x634.jpg)
एमरल्ड ग्रीन इयररिंग
एमरल्ड जूलरी काफी समय से ट्रेंड में है. कई बड़ी एक्ट्रेसेस अपनी शादी में एमरल्ड जूलरी पहन चुकी हैं. वहीं, सोनाली ब्रेंदे भी अपने अनारकली सूट के साथ एमरल्ड जूलरी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-3-1024x634.jpg)
स्टेटमेंट इयररिंग
ग्रीन कलर की जूलरी काफी ट्रेंड में है. सोनाली ब्रेंदे को भी ग्रीन कलर की जूलरी काफी पसंद है. उन्होंने अपनी ब्लैक ड्रेस को स्टेटमेंट ग्रीन इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया. आप भी उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-4-1024x634.jpg)
यह भी पढ़ेंः ब्लाउज के ऐसे डिजाइन नहीं देखें होंगे पहले, आप भी अपनी सस्ती साड़ियों के साथ पहनकर पाएं रॉयल लुक
कुंदन इयररिंग
कुंदन जूलरी का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. खासतौर से ये जूलरी ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर काफी अच्छे लगते हैं. सोनाली ने भी अपने हैवी अनारकली सूट को कुंदन जूलरी के साथ स्टाइल किया.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-5-1024x634.jpg)
फैशनेबल सिल्वर
अगर आपको अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाना है तो सोनाली बेंद्रे के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने अपने वेस्टर्न आउटफिट को चंकी सिल्वर इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
![](https://www.livetimes.news/wp-content/uploads/2025/02/Sonali-Bendre-Fancy-Earrings-6-1024x634.jpg)
चांदबाली
इंडियन आउटफिट्स के साथ चांदबाली बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. ये आपको आसानी से लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगी. सोनाली बेंद्रे ने भी अपने पीले रंग के सूट को स्टाइलिश चांदबालियों के साथ पेयर किया. आप भी सोनाली की तरह अपने देसी लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः सूट सिलवाने से पहले देख लें पैंट और प्लाजो के ये लेटेस्ट फैंसी डिजाइन, डेली वियर सूट में भी लगेंगी हीरोइन