Sleeves Design For Suit :अप्रैल के महीने में ही गर्मी चरम पर है. इसके लिए लोग अब आरामदायक कपड़ों में आ गए हैं. हालांकि ऑफिस के लिए किस तरह आप अपने सूट लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं, आइए जानते हैं.
Sleeves Design For Suit : गर्मियों के मौसम में कॉटन के सूट लड़कियों की पहली पसंद होती है. हर लड़की के वॉर्डरोब में सूट तो शामिल होते ही हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद कंफर्टेबल और ईजी टू कैरी होते हैं. खासतौर से गर्मियों के लिए तो सूट परफेक्ट डेली वियर ऑप्शन हैं. इस मौसम में आप कॉटन के कुछ सूट स्टिच करा सकती हैं और उसके स्लीव्स पर कुछ फैंसी डिजाइन भी करवा सकती हैं, जो आपके सूट को और ज्यादा फैन्सी बना देगा.
पेंसिल स्लीव्स

अगर आप अनारकली सूट कैरी करती हैं और इसके लिए स्लीव डिजाइन सर्च कर रही हैं, तो यह पेंसिल स्लीव आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस तरह के स्लीव चिकनकारी फैब्रिक अनारकली सूट पर और ज्यादा खिलते हैं. आप इस तरह की स्लीव को स्ट्रेट कुर्ती के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
बेल स्लीव्स

इस तरह के बेल स्लीव्ज का फैशन काफी समय से चल रहा है जो एक बार फिर फैशन में लौट आया है. यह फ्रंट में फ्री स्टाइल स्लीव्स कंफर्ट और स्टाइलिश दोनों ही लुक देते हैं.
चूड़ीदार स्लीव्स

चूड़ीदार बॉटम ही नहीं स्लीव्स इस समय काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. आप भी इस तरह के स्लीव्स डिजाइन को अपने सूट में बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइन आपके कुर्ती को और भी ज्यादा ग्रेसफुल लुक देते हैं.
पर्ल स्लीव्स

पर्ल स्लीव्स इ समय हर लड़की की पहली पसंद बनते जा रही है. फुल स्लीव्स पर लगे पर्ल वाली लेस खूब ध्यान आकर्षित कर रही है. यह कॉम्बो शानदार लुक देता है. लेकिन ध्यान यह रखना है कि पर्ल वाली लेस लाइट और पेस्टल शेड्स की कुर्ती में ज्यादा अच्छे लगते हैं.
गोटापट्टी स्लीव्स

गोटापट्टी लगी स्लीव्स बेहद ही ग्लैमरस लुक देते हैं. आप चाहें तो सिंपल लेस के साथ छोटे-छोटे फ्लोरल कटआउट भी करवा सकती हैं. गर्मियों में कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने सूट की स्लीव्स पर गोटा पट्टी लेस लगवा सकती हैं. इस तरह बैंगल्स की शेप में अरेंज कर के लगाई हुई लेस आपके सूट को बहुत ही एलिगेंट लुक मिलेगा.
फ्लोरल कटवर्क स्लीव्स

फ्लोरल कटवर्क वाली स्लीव्स आज कल काफी ट्रेंड में है और दिखने में भी बहुत प्यारी लगते हैं. इन स्लीव्स को बनवाने के लिए कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है, बस इस तरह की रेडीमेड स्लीव को लगवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Watch Collection For Girls : जब पहनेंगी ऐसी क्लासी वॉच, आप नहीं होंगे कहीं भी लेट; हर कोई करेगा तारीफ