Eid Look For Young Girls : ईद जल्द ही आने वाला है और बाजारों में इसकी रौनक दिखने लगी है. ऐसे में यंग गर्ल्स के लिए आज जन्नत जुबैर से इंस्पायर लेटेस्ट सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Eid Look For Young Girls : पार्टी हो फंक्शन या फिर त्योहार, लड़कियों को पाकिस्तानी सूट पहनना बहुत पसंद है. ऐसे में ईद का त्योहार नजदीक है और इसकी रौनक बाजारों में भी दिखने लगी है. ईद के बाद भी अब आप इन सूटों को किसी भी फंक्शन या पार्टी में पहन सकती हैं. इस कड़ी में जन्नत जुबैर अपने फैशन सेंस की वजह से खूब सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में यंग गर्ल्स के लिए आज उनसे से इंस्पायर लेटेस्ट सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
फ्रॉक सूट

ऑरेंज कलर के इस स्लीवलेस फ्रॉक सूट में जन्नत जुबैर की खूबसूरती देखने लायक है. उन्होंने इस मिरर वर्क वाले सूट को मांगटीका और इयररिंग्स के साथ पेयर किया है. ग्लोसी मेकअप और खूबसूरत स्माइल के साथ जन्नत अपने लुक में चार चांद लगा रही हैं.
शरारा सूट

इस सिल्वर कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस काफी रॉयल लुक में दिख रही हैं. शरारा सूट हमेशा ही फैशन में रहते हैं. आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर वाहवाही लूट सकती हैं. जन्नत जुबैर की तरह आप भी ईद के लिए इस तरह से तैयार हो सकती हैं. उन्होंने अपने इस लुक को मेसी हेयरस्टाइल, ग्लासी मेकअप और लाइट ज्वेलरी के साथ पूरा किया है.
अनारकली सूट

अनारकली सूट का फैशन कभी खत्म नहीं होता है. आप इन्हें किसी भी मौके पर पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं. जन्नत की तरह आप भी इस तरह के सूट ट्राई कर सकती हैं.
ए लाइन कट सूट

हैवी ग्रीन के सूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. जन्न का ये लुक ईद के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप की मदद ली है. इसके साथ ही उन्होंने स्टड इयररिंग और चोकर के साथ अपने आप को स्टाइल किया है.
प्रटेंड सूट

रेड कलर के प्रिटेंड सूट में जन्नत बेहद सिंपल और क्यूट लग रही हैं. इस तरह के सूट यंग गर्ल्स ईद के मौके पर ट्राई कर सकती हैं. अगर आप अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar Travel Outfits : यंग गर्ल्स Sara Tendulkar के ये 6 स्टाइलिश ट्रैवल आउटफिट को जरूर करें ट्राई