Shimla Tourist Places: आज हम आपको शिमला हिल स्टेशन की 5 ऐसी खूबसूरत जगह बताएंगे, जहां आपको जरूर घूमना चाहिए. आइए जानते हैं शिमला की 5 मस्ट विजिट प्लेसेस.
31 December, 2024
Shimla Tourist Places: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अक्सर हिल स्टेशन्स जाना पसंद करते हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला लोगों की पहली फेवरेट डेस्टिनेशन बना रहता है. लेकिन वहां जाकर लोग ज्यादा घूम नहीं पाते, क्योंकि उन्हें यहां की जगहों का ठीक से पता ही नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको शिमला हिल स्टेशन की 5 ऐसी खूबसूरत जगह बताएंगे, जहां आपको जरूर घूमना चाहिए. आइए जानते हैं शिमला की 5 मस्ट विजिट प्लेसेस.
रिज मैदान और मॉल रोड
रिज मैदान और मॉल रोड शिमला की शान हैं. एक वक्त था, जब अश्वैत लोगों को मॉल रोड और रिज मैदान में जाने की मनाही थी, लेकिन आज ये दोनों ही शिमला की पहचान बन चुके हैं. अगर आप बेस्ट सनसेट का नजारा देखना चाहते हैं तो मॉल रोड पर स्थित रोटरी हॉल के टैरेस और रिज मैदान पर स्थित टका बेंच बेस्ट प्लेसेस हैं.
जाखू मंदिर
आस्था का प्रतीक जाखू मंदिर शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है. भगवान हनुमान को समर्पित इस मंदिर में बजरंगबली की 108 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित है जो विजिटर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. जानकारी के लिए बता दें कि जाखू मंदिर का इतिहास रामायण काल से जोड़ा जाता है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्ट्डीज की इमारत
अगर आप ऐतिहासिक की जानकारी और वहां घूमने का शौक रखते हैं तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्ट्डीज आपके लिए परफेक्ट जगह है. हालांकि, यह पूरा हिल स्टेशन ही ऐतिहासिक है, लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्ट्डीज की इमारत अपने आप इतिहास को संजोए हुए है. यहां आपको इतिहास से जुड़े कई लेख और तस्वीरें देखने को मिलेंगी.
कुफरी
जो लोग शिमला आते है वो अक्सर कुफरी का रुख जरूर करते है. यहां के खूबसूरत नजारे, वादियां और शांत वातावरण हर वहां मुझको किसी के मन को भा जाता है. कुफरी के रास्तें में एक घना जंगल भी पड़ता है, जहां अक्सर लोग फोटो क्लिक करवाने के लिए रुकते हैं. इसके अलावा यहां मौजूद चिड़ियाघर भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
नालदेहरा
नालदेहरा शिमला से सुन्नी के रास्ते पर लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, एक बेहद खूबसूरत और शांत जगह है. यहां पर विजिटर्स में कम ही देखे जाते हैं. नालदेहरा में मौजूद गोल्फ कोर्ट और उसके आस-पास का जंगल यहां की खूबसूरती को बढ़ता है. यहां पर आकर आप घुडसवारी का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इन 15 हिल स्टेशन्स पर मनाएं New Year 2025 का जश्न, नया साल बन जाएगा यादगार