Shanaya Kapoor Stylish Lehenga Looks: आज हम आपके लिए शनाया कपूर के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश लहंगे लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस शादी सीजन में पहनकर हर किसी को अपना दीवाना बना सकती हैं.
04 January, 2025
Shanaya Kapoor Stylish Lehenga Looks: शनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर स्टार किड हैं. वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल के चलते हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वैसे तो शनाया के पास हर तरह के आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है, लेकिन उनके एथनिक वियर बेहद कमाल के हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए शनाया कपूर के ऐसे ट्रेंडी और स्टाइलिश लहंगे लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस शादी सीजन में पहनकर हर किसी को अपना दीवाना बना सकती हैं.
फ्लोरल लहंगा
हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगा चोली में शनाया बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इस ऑफव्हाइट लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप नेकलाइन चोली, ऑर्गेंजा दुपट्टे, लाइट ज्वेलरी और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. अगर आप इस वेडिंग सीजन हर तरफ अपना जलवा बिखेरना चाहती हैं तो शनाया का यह लुक बेस्ट है.
मल्टीकलर लहंगा
शनाया इस डिजाइनर मल्टीकलर लहंगा चोली में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे को उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली मैचिंग चोली, स्टड ईयररिंग्स और सटल मेकअप के साथ कैरी किया. इस वेडिंग सीजन अगर आप हर तरफ अपनी स्टाइल की चाप छोड़ना चाहती हैं तो शनाया के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: नई बहू अगर पहनेगी Medha Shankr जैसे खूबसूरत साड़ी-लहंगे तो हर कोई हो जाएगा ब्यूटी पर फिदा
महरून लहंगा
हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस महरून लहंगा चोली में शनाया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस हैवी डिजाइनर लहंगे को उन्होंने मैचिंग स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज, हैवी गोल्डन चोकर, ईयररिंग्स और स्लीक हेयर ब्रेड को पेयर किया. शादी सीजन में अगर आप कुछ डिजाइनर पहनना चाहती हैं तो शनाया का यह आइटफिट परफेक्ट ऑप्शन है.
पेस्टल लहंगा
शनाया पेस्टल कलर के इस ऑर्गेंजा लहंगा चोली में बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. गोल्डन बॉर्डर वाले इस फ्लोरल प्रिंटेड डिजाइन लहंगे को उन्होंने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन चोली, दुपट्टे, गोल्डन ज्वेलरी, गजरे और हाफ टाई हेयर स्टाइल के साथ पहना. शादी सीजन में अगर आप शनाया के इस लुक को कॉपी करेंगी तो बेहद गॉर्जियस दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: देवर की शादी में अगर पहन लिए ‘भाभी 2’ जैसे लहंगे-साड़ी तो आप पर फिदा हो जाएंगे गली के सारे कुंवारे
सिल्वर लहंगा
सेक्विन वर्क वाले इस सिल्वर लहंगा चोली में शनाया बेहद हॉट नजर आ रही हैं. बेज बॉर्डर वाले इस चमचमाते लहंगे को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स डीप नेक चोली, मैचिंग रफल दुपट्टे, सिल्वर चोकर, सटल मेकअप और मैसी हेयर बन के साथ स्टाइल किया. शादी सीजन में अगर आप ऐसा लहंगा पहनकर पूरे फंक्शन में छा जाएंगी.
यह भी पढ़ें: भाई की शादी में पहनें Avneet Kaur जैसे स्टाइलिश एथनिक वियर, भीड़ में दिखेंगी हूर की परी
यह भी पढ़ें: सगाई में पहनें Ayeza Khan जैसे हैवी पाकिस्तानी एथनिक गाउन, दिखेंगी चांद का टुकड़ा