Lehenga for Sangeet Night: अगर आप भी संगीत नाइट अटेंड करने वाली हैं तो पहले एक नजर एक्ट्रेस कीर्ती शेट्टी के लहंगा कलेक्शन पर डाल लें.
09 April, 2025
Lehenga for Sangeet Night: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लड़कियां भी अपनी शॉपिंग में बिजी हो चुकी हैं. शादी के फंक्शन में संगीत नाइट काफी खास होती है. अगर आप भी इसके लिए कोई लहंगा ढूंढ़ रही हैं तो एक नजर तमिल एक्ट्रेस कीर्ती शेट्टी के लहंगा कलेक्शन पर भी डाल लें. उनके जैसे खूबसूरत और स्टाइलिश लहंगे संगीत नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे.

पर्पल लहंगा
पर्पल कलर काफी ट्रेंड में भी है और ये इंडियन लड़कियों पर खूब जचता भी है. वैसे आप इस तरह के लहंगे को ना सिर्फ संगीत पर बल्कि किसी शादी में भी पहन सकती हैं.

रॉयल ब्लू
रॉयल ब्लू कलर का शिमरी लहंगा कीर्ति शेट्टी की खूबसूरती को और निखार रहा है. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और डायमंड जूलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने संगीत लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ें: घर से पहनकर निकले कुर्ता-प्लाजो के ये फैंसी सेट, गर्मियों की तपती धूम में भी दिखेंगी Katrina Kaif

मैरून लहंगा
संगीत नाइट के लिए सीक्वेंस लहंगे परफेक्ट रहते हैं. वहीं, अगर रंग मैरून हो तो फिर क्या ही बात है. यानी आपके फंक्शन को और शानदार बनाने के लिए इस तरह का लुक काफी है.

लाल लहंगा
लाल रंग हर फंक्शन के लिए परफेक्ट है. ऐसे में आप इसे रंग के लहंगे को संगीत नाइट के लिए भी चुन सकती हैं. स्टाइल के लिए आप कीर्ती शेट्टी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पेस्टल कलर लहंगा
पेस्टल कलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहन पहनकर वायरल कर दिया है. यही वजह है कि मार्केट में भी पेस्टल कलर के लहंगों की खूब डिमांड है. आप भी इस तरह का पेस्टल कलर लहंगा पहनकर पार्टी की शान बन सकती हैं.

ब्लैक लहंगा
ब्लैक कलर भी संगीत नाइट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां एक्ट्रेस कीर्ती शेट्टी ने भी एक थाई-हाई स्लिक ब्लैक लहंगा पहनकर फैंस का दिल जीता.
यह भी पढ़ें: कोई नौसिखिया भी बना लेगा मेहंदी के ये डिजाइन, लगाने में सिंपल लेकिन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में एक नंबर