Home Lifestyle बॉलीवुड की बिब्बोजान Aditi Rao Hydari जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां पहन आप भी दिखेंगी रॉयल

बॉलीवुड की बिब्बोजान Aditi Rao Hydari जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां पहन आप भी दिखेंगी रॉयल

by Live Times
0 comment
saree collection

Saree Collection Of Aditi Rao Hydari: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की कुछ साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिनसे इन्सपायर होकर आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक पा सकती हैं.

Saree Collection Of Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की खूबसूरती पर हर कोई घायल है. इतना ही नहीं उनके साड़ी लुक पर भी सबकी नजरें टिक जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी कुछ खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिनसे इन्सपायर होकर आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक पा सकती हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स.

बनारसी सिल्क साड़ी

Aditi Rao Hydari in banarasi silk saree

अदिति राव हैदरी रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं. वेडिंग सीजन हो या घर में कोई इस तरह की साड़ियां आपके वार्डरोब जरूर होनी चाहिए. इस तरह की हैंडलूम साड़ियों को जरूर जगह दें. इनमें बनारसी सिल्क, कांजीवरम, चंदेरी सिल्क जैसी साड़ियां शादियों में बेहतरीन लगती हैं.

सिल्क साड़ी

Aditi Rao Hydari in silk saree

ब्लैक और गोल्डन साड़ी में अदिति का स्टनिंग लुक दिखाई दे रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है. सिंपल हेयर स्टाइल के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वेडिंग सीजन में अपनी वार्डरोब में इस तरह की ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी एड करें.

ऑरेंज साड़ी

Aditi Rao Hydari in orange saree

ग्रीन कलर भी शादियों में खूब चलता है. अदिति राव हैदरी की इस साड़ी से कलर और डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं. अपने लुक को और आकर्षिक बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है और गजरा लगाया है और इस दौरान उन्होंने मिनिमम ज्वेलरी कैरी की है. स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ वह रानी लग रही हैं.

फ्लोरल साड़ी

Aditi Rao Hydari in floral saree

ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक की फ्लोरल साड़ी में अदिति राव हैदरी का ये लुक गर्मियों के लिए एकदम मस्त है. शादी का फंक्शन हो या ऑफिशियल इवेंट ये एलिगेंट लुक पाने के लिए अपनी वार्डरोब में ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी को ट्राई किया जा सकता है.

सेक्विन साड़ी

Aditi Rao Hydari in sequin saree

अदिति इस ब्लैक सेक्विन साड़ी बेहद शानदार लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी का काम किया हुआ है. अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, जड़े हुए झुमके और मिड पार्टिशन वाले स्टाइल को चुना है.

यह भी पढ़ें: Sleeves Design For Suit: लगाना है सूट में ग्लैमर का तड़का तो ये स्लीव्स हैं मस्त, सहेलियां बार-बार पूछेंगी टेलर…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00