Saree Collection Of Aditi Rao Hydari: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की कुछ साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिनसे इन्सपायर होकर आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक पा सकती हैं.
Saree Collection Of Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की खूबसूरती पर हर कोई घायल है. इतना ही नहीं उनके साड़ी लुक पर भी सबकी नजरें टिक जाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनकी कुछ खूबसूरत साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं जिनसे इन्सपायर होकर आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक पा सकती हैं. आइए देखते हैं उनके कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स.
बनारसी सिल्क साड़ी

अदिति राव हैदरी रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं. वेडिंग सीजन हो या घर में कोई इस तरह की साड़ियां आपके वार्डरोब जरूर होनी चाहिए. इस तरह की हैंडलूम साड़ियों को जरूर जगह दें. इनमें बनारसी सिल्क, कांजीवरम, चंदेरी सिल्क जैसी साड़ियां शादियों में बेहतरीन लगती हैं.
सिल्क साड़ी

ब्लैक और गोल्डन साड़ी में अदिति का स्टनिंग लुक दिखाई दे रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है. सिंपल हेयर स्टाइल के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. वेडिंग सीजन में अपनी वार्डरोब में इस तरह की ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी एड करें.
ऑरेंज साड़ी

ग्रीन कलर भी शादियों में खूब चलता है. अदिति राव हैदरी की इस साड़ी से कलर और डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं. अपने लुक को और आकर्षिक बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है और गजरा लगाया है और इस दौरान उन्होंने मिनिमम ज्वेलरी कैरी की है. स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ वह रानी लग रही हैं.
फ्लोरल साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक की फ्लोरल साड़ी में अदिति राव हैदरी का ये लुक गर्मियों के लिए एकदम मस्त है. शादी का फंक्शन हो या ऑफिशियल इवेंट ये एलिगेंट लुक पाने के लिए अपनी वार्डरोब में ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी को ट्राई किया जा सकता है.
सेक्विन साड़ी

अदिति इस ब्लैक सेक्विन साड़ी बेहद शानदार लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस आउटफिट पर गोटा-पट्टी का काम किया हुआ है. अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, जड़े हुए झुमके और मिड पार्टिशन वाले स्टाइल को चुना है.
यह भी पढ़ें: Sleeves Design For Suit: लगाना है सूट में ग्लैमर का तड़का तो ये स्लीव्स हैं मस्त, सहेलियां बार-बार पूछेंगी टेलर…