Sanjeeda Shaikh Ethnic Outfis For Newlyweds: आज हम आपके लिए ‘हीरामंडी’ की वहीदा यानी संजीदा शेख के ऐसे खूबसूरत रेड एथनिक वियर लेकर आए हैं, जो नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
20 December, 2024
Sanjeeda Shaikh Ethnic Outfis For Newlyweds: संजीदा शेख इंटरटेंमेंट की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में दमदार एक्टिंग करके खूब तारीफें बटोरीं, लेकिन संजीदा एक्टिंग से ज्यादा अपनी सुंदरता और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चित रहती हैं. वह 20 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ‘हीरामंडी’ की वहीदा यानी संजीदा शेख के ऐसे खूबसूरत रेड एथनिक वियर लेकर आए हैं, जो नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.
साटन अनारकली
संजीदा साटन फैब्रिक वाले इस लाल अनारकली में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस फ्लोर लैंथ सूट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, कुंदन मांगटीका, हाथफूल, कंगन, सटल मेकअप और खुले बालों के साथ स्टाइल किया. नई दुल्हन अगर ऐसे तैयार होंगी तो हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक जाएगी.
शिफॉन साड़ी
शिफॉन फैब्रिक वाली इस सुर्ख लाल साड़ी में संजीदा के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप यू नेकलाइन ब्लाउज, रेड चूड़ियां, गोल्डन चोकर , व्हाइट पर्ल टिआरा और सटल मेकअप के साथ पेयर किया. शादी के बाद अगर आप अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं तो संजीदा के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
लाल सूट
लाल रंग के इस चंदेरी सूट में संजीदा की खूबसूरती बयां करना मुमकिन नहीं है. गोल्डन गोटापट्टी वर्क वाले इस अनारकली सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो पैंट, दुपट्टे, गोल्डन हाई हील्स, हैवी कंगन, स्टड ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया. शादी के बाद अगर आप सिंपल लाल सूट में हसीन दिखना चाहती हैं तो संजीदा के लुक से आइडिया लें.
वेलवेट सूट
वाइन कलर के इस वेलवेट सूट में संजीदा के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रहीं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो, ऑर्गेंजा दुपट्टे, हैवी गोल्डन चोकर, हाथफूल, मांगटीका, पाशा, झुमके, नथ और सटल मेकअप के साथ पेयर किया. अगर आपकी शादी सर्दियों में हुई है तो शादी के बाद वेलवेट सूट आपको ट्रेंडी और आरामदायक लुक देगा.
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस
लाल लहंगा
सुर्ख लाल रंग के इस लहंगा चोली में संजीदा किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. सेक्विन वर्क वाले इस लहंगे को उन्होंने मैचिंग डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज, ऑर्गेंजा दुपट्टे, गोल्डन शीशपट्टी, ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन मिड पार्टिशन हेयर स्टाइल के साथ पहना. शादी के बाद भी अगर आप अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो संजीदा के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: नई बहू ससुराल में जब पहनेंगी 5 ऐसे फुल स्लीव्स डिजाइनर सूट तो ननद को भी देंगी फैशन में मात
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास