Samantha Ruth Prabhu Dress Design: आज हम आपके लिए सामंथा का ऐसा रेड आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप क्रिसमस पार्टी यानी 25 दिसंबर को पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
07 December, 2024
Samantha Ruth Prabhu Dress Design: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल की दिखती हैं. एक्ट्रेस सिंपल आउटफिट को भी बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सामंथा का ऐसा रेड आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनसे आप क्रिसमस पार्टी यानी 25 दिसंबर को पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
रेड ऑफशोल्डर ड्रेस
लाल कलर के की इस लॉन्ग ऑफशोल्डर ड्रेस में सामंथा बेहद स्टाइलिश दिख रही है. गोल्डन डिजाइन वाली इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में मैचिंग दुपट्टा कैरी किया जो एक्ट्रेस के लुक को और निखार रहा है. क्रिसमस पार्टी के लिए अगर आप ट्रेंडी ड्रेस की तलाश में हैं तो सामंथा के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं.
महरून कोर्ड सेट
इस महरून कोर्ड सेट में सामंथा एकदम सेसी अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. इस कोर्सेट स्टाइल टॉप के साथ उन्होंने शरारा स्टाइल पैंट, सटल मेकअप और ओपन करली हेयर स्टाइल का सहारा लिया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप रेड की फैमिली का कोई कलर का पहनना चाहती हैं तो सामंथा का यह महरून आउटफिट बेस्ट है.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
हाई नेक रेड ड्रेस
लाल रंग की इस हाई नेक फ्लोर लैंथ ड्रेस में सामंथा एक स्टाइल डीवा दिख रही हैं. साटन की इस शाइनी ड्रेस को उन्होंने रेड कलर की हाई हील्स, स्टड ईयररिंग्स और लाइट मेकअप के साथ कैरी किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल फील करना चाहती हैं तो सामंथा की यह ड्रेस परफेक्ट च्वाइस है.
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक
रेड स्लिट साड़ी
सुर्ख लाल रंग की इस स्लिट कट साड़ी में सामंथा बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं. सेक्विन पल्लू वाली इस प्रीड्रेप साड़ी को उन्होंने मैचिंग डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज और सटल मेकअप के साथ पेयर किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप मॉर्डन प्लस ट्रेडिशनल लुक में दिखना चाहती हैं तो सामंथा के इस आउटफिस से आइडिया ले सकती हैं.
रेड सेक्विन साड़ी
सामंथा इस लाल सेक्विन साड़ी में फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं. इस सुर्ख लाल प्रीड्रेप साड़ी को उन्होंने मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज, पर्ल नेकपीस, सटल मेकअप और साइड पार्टीशन ओपन हेयर के साथ पहना. क्रिसमस पार्टी में अगर आप इंडियन लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाना चाहती हैं तो सामंथा की यह साड़ी बेहतर है.
यह भी पढ़ें: साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेस में भी Samantha Ruth Prabhu दिखती हैं क्लासी, ऑफिस में पहनने के लिए लें Idea!