Salwar Suit Colors and Designs Trends in 2024: आज हम आपके लिए साल 2024 के ट्रेंडी सूट कलर्स लेकर आए हैं, जिन्होंने शादी और पार्टी में ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देने का काम किया.
05 December, 2024
Salwar Suit Colors and Designs Trends in 2024: सलवार सूट के ट्रेंड्स शादी और पार्टी वियर के लिए हर साल बदलते रहते हैं. साल 2024 में भी कुछ खास रंग के सलवार सूट लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे. वहीं, सूट के कुछ डिजाइन्स ऐसे भी रहे जिनका सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता के बीच भी बोलबाला रहा. ऐसे कलर्स और डिजाइन्स ने न सिर्फ लुक को ट्रेडिशनल बल्कि मॉर्डन टच भी दिया. ऐसे में आज हम आपके लिए साल 2024 के ट्रेंडी सूट कलर्स लेकर आए हैं, जिन्होंने शादी और पार्टी में ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देने का काम किया.
रॉयल ब्लू कलर
साल 2024 में डार्क रॉयल ब्लू कलर वेडिंग फंक्शन्स से लेकर हर पार्टी में परफेक्ट चॉइस बना रहा. इस रंग के सिल्क, शिफॉन और वेलवेट फैब्रिक्स में बने सूट सलवार और अनारकली देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
एमराल्ड ग्रीन कलर
एमराल्ड ग्रीन एक ब्राइट और रिच कलर है जो हर स्किन टोन पर आसानी से जम जाता है. यही वजह है कि साल 2024 में एमराल्ड ग्रीन लगभग हर किसी पसंद बना रहा. इस रंग के बेहद आकर्षक सलवार सूट कढ़ाई वर्क और गोटापट्टी वर्क के साथ देखने में कमाल के दिखे.
यह भी पढ़ें: साड़ी-लहंगे में Sreeleela नहीं लगतीं किसी महारानी से कम, रॉयल लुक देख हर कोई कहेगा वाह! क्या बात है
पेस्टल पीच और पिंक
साल 2024 में ब्राइडल से लेकर ब्राइडमेट्स तक महिलाओं में पेस्टल रंग के एथनिक वियर को सबसे ज्यादा पंसद किया गया. वहीं, मेहंदी, हल्दी और दिन के हर फंक्शन के लिए पेस्टल पीच और पिंक कलर्स के कपड़े खूब पहने गए.
वाइन और महरून
वाइन एक रिच और डार्क कलर है. साल 2024 के शादी समारोह में वाइन और महरून कलर के आउटफिट्स शाही लुक देने के काम आए. वहीं, इसी रंग के सेक्विन और जरी वर्क वाले कपड़ों ने इंडो-वेस्टर्न लुक देने का काम किया.
बेज और गोल्डन
साल 2024 में बेज और गोल्डन कलर्स का यूनिवर्सल बोलबाला रहा. यह इस साल हर दूसरी शादी, पार्टी या फंक्शन में खूब दिखे. ऐसे कलर्स लुक को एलिगेंस और क्लासी दिखाने का काम करते हैं. इस साल इस कलर के जॉर्जेट और नेक फैब्रिक के आउटफिट खूब पहने गए.
यह भी पढ़ें: Latest Fancy Unique Blouse Design: सिंपल साड़ी में भी चार-चांद लगा देंगे, ब्लाउज के ये 5 फैंसी डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Backless Blouse Design: शादी सीजन में डोरीवाले ब्लाउज छोड़, पहनें ऐसे Trendy बैकलेस डिजाइन्स; मिलेगी अट्रैक्टिव लुक